facebookmetapixel
डीपीडीपी अधिनियम के नियम लागू होने से भारत में डेटा सुरक्षा और गोपनीयता का परिदृश्य पूरी तरह बदलेगालाल किले में सजेगा अब ‘महाराजा’ का दरबार, एनजीएमए ने खोलीं दो नई कला दीर्घाएंपूर्वोत्तर में हुई है अभूतपूर्व वृद्धि, ₹4.48 लाख करोड़ के निवेश का संकल्प लिया गया: ज्योतिरादित्य सिंधियानिजी इक्विटी की रफ्तार से 2025 में विलय-अधिग्रहण गतिविधियों में रिकॉर्ड तेजी, खुली पेशकश 17 साल के हाई परसाल में दूसरी बार बढ़ा रेल यात्री किराया, सालाना 600 करोड़ रुपये अतिरिक्त रेवेन्यू की उम्मीदबिज़नेस स्टैंडर्ड का सर्वेक्षण: दिसंबर अंत में 90 प्रति डॉलर के करीब होगा रुपयाEditorial: जॉर्डन से ओमान तक, संबंधों को मजबूतीबजट में इंफ्रास्ट्रक्चर पर फिर से जोर, निजी भागीदारी को मिले बढ़ावा‘धुरंधर’ से बॉलीवुड में नई पीढ़ी की सॉफ्ट पावर का आगमनप्रधानमंत्री मोदी ने असम को दी ₹15,600 करोड़ की सौगात, अमोनिया-यूरिया प्लांट की रखी आधारशिला

myTVS की क्विक कॉमर्स में एंट्री, 2 घंटे में पाइए गाड़ी के पुर्जे

माईटीवीएस मैकेनिकों के पास क्विक कॉमर्स से झटपट पहुंचाएगी पुर्जे

Last Updated- December 18, 2024 | 10:27 PM IST
myTVS eyes Africa, Europe as it plans 2,500 service centres by 2027

देश के सबसे बड़े डिजिटल ऑटोमोटिव आफ्टरमार्केट प्लेटफॉर्म – माईटीवीएस ने प्लेटफॉर्म पर ऑर्डर देने के एक से दो घंटे के भीतर खुदरा विक्रेताओं और अन्य कारोबारी साझेदारों को यात्री और वाणिज्यिक वाहनों के कलपुर्जों और लुब्रिकेंट के वितरण के लिए क्विक कॉमर्स श्रेणी में प्रवेश करने का आज ऐलान किया।

कलपुर्जो के खुदरा विक्रेताओं के मौजूदा नेटवर्क के साथ आपूर्ति श्रृंखला की साझेदारी का विस्तार करने के उद्देश्य से प्लेटफॉर्म ने देश भर में 22,000 खुदरा विक्रेताओं और 30,000 गैरेजों के लिए परिचालन को सुव्यवस्थित किया है। यह प्लेटफॉर्म विनिर्माताओं, खुदरा विक्रेताओं और गैरेजों को जोड़ता है। माईटीवीएस ने वर्ष 2024 की पहली छमाही में 1,900 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया था। प्लेटफॉर्म का लक्ष्य दो साल में अपनी सेवा का दायरा बढ़ाकर 10 से 12 प्रतिशत करना है। इसकी योजना 30 से 35 प्रतिशत सालाना वृद्धि करने की है।

माईटीवीएस दक्षता और डिलिवरी के समय में सुधार करते हुए ऑटोमोटिव आफ्टरमार्केट की छितराई हुई प्रकृति से निपटना चाहती है, जो खुदरा विक्रेताओं और ग्राहकों दोनों के लिए बाधा बन रही है। इसके साथ ही इसका इरादा मानकीकृत प्रबंधन और केंद्रीकृत आपूर्ति श्रृंखला के जरिये नकली पुर्जों की समस्या से भी निपटने का भी है।

प्रायोगिक चरण में इस प्रारूप के तहत प्रति स्टोर तीन महीने के भीतर लाभ दर्ज किया गया है और इसने साझेदार खुदरा विक्रेताओं के लिए बेहतर रिटर्न का प्रदर्शन भी किया है। मिसाल के तौर पर एक खुदरा विक्रेता ने 3.2 करोड़ रुपये की स्टॉक की लागत को लगभग शून्य कर दिया और चार महीने के भीतर ही ढाई करोड़ रुपये का नकदी प्रवाह उपलब्ध हो गया।

1.2 करोड़ से अधिक पुर्जों के संग्रह के साथ माईटीवीएस मार्च 2025 तक तमिलनाडु, केरल, महाराष्ट्र और गुजरात में माईटीवीएस हाइपरमार्ट के रूप में ब्रांडेड 50 डार्क स्टोर स्थापित करेगी। अगले तीन साल के दौरान कंपनी देश भर में 200 और स्टोर जोड़ेगी क्योंकि टीवीएस स्टॉक रखने की लागत कम करते हुए दो घंटे में डिलिवरी सुनिश्चित कर रही है।

तीन साल के भीतर अपने डार्क स्टोर नेटवर्क को 250 से अधिक स्थानों तक बढ़ाने की योजना के साथ यह प्लेटफॉर्म आपूर्ति श्रृंखला लागत में 30 प्रतिशत की कमी लाने, दक्षता में कमी से निपटने और छितराए हुए बाजार में नकली पुर्जों में कमी लाने वाला है।

खुदरा विक्रेता अब माईटीवीएस डिजिटल कैटलॉग तक पहुंच सकते हैं और यह सुनिश्चित करते हुए ऑर्डर पूरे कर सकते हैं कि सही पुर्जे सही समय पर सही जगह पहुंचें। कंपनी ने कहा है कि इस डिलिवरी मॉडल की वजह से लॉजिस्टिक्स लागत की वृद्धि न्यूनतम होगी क्योंकि अंतिम छोर तक की डिलिवरी का प्रबंधन इलेक्ट्रिक वाहन बेड़े द्वारा किया जाएगा।

 

First Published - December 18, 2024 | 10:27 PM IST

संबंधित पोस्ट