कंपनियां

Hero MotoCorp के चेयरमैन पवन मुंजाल के परिसरों पर ED का छापा

ED ने मुंजाल और थर्ड पार्टी सेवा प्रदाता कंपनी के एक कार्यकारी के ​खिलाफ सीमा शुल्क विभाग के मामले को भी संज्ञान में लिया है।

Published by
एजेंसियां   
Last Updated- August 01, 2023 | 11:12 PM IST

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने धनशोधन के एक मामले की जांच के तहत हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) के कार्यकारी चेयरमैन पवन कांत मुंजाल एवं अन्य के परिसरों की आज छापे मारे। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। छापेमारी की यह कार्रवाई देश के सबसे बड़े दोपहिया विनिर्माता कंपनी के प्रवर्तक के दिल्ली के आवास तथा गुरुग्राम के दफ्तरों में की गई। इनसे संबं​धित कुछ अन्य इकाइयों के परिसरों की भी तलाशी ली गई।

कंपनी ने बयान में कहा, ‘ED के अ​धिकारी आज हमारे दिल्ली और गुरुग्राम के दो कार्यालयों तथा कंपनी के कार्यकारी चेयरमैन पवन मुंजाल के आवास पर आए। हम जांच एजेंसी को पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं।’

Also read: मुंजाल के घर पर ED के छापे से टूटा Hero MotoCorp का शेयर, दिन के हाई-लेवल से 7% नीचे लुढ़का

सूत्रों ने कहा कि यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के प्रावधानों के तहत की गई। मुंजाल के खिलाफ केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड की जांच इकाई राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) द्वारा दर्ज शिकायत के आधार पर यह जांच की जा रही है।

समझा जाता है कि ED ने मुंजाल और थर्ड पार्टी सेवा प्रदाता कंपनी के एक कार्यकारी के ​खिलाफ सीमा शुल्क विभाग के मामले को भी संज्ञान में लिया है, जिसे हीरो मोटोकॉर्प ने मुंजाल की अगस्त 2018 में लंदन की व्यापारिक यात्रा के दौरान यात्रा एवं खान-पान की व्यवस्था के लिए नियुक्त किया था।

Also read: FAME-II investigation: Hero Electric की मोहलत बढ़ी, दस्तावेज जमा करने के लिए 10 दिन का और समय मिला

बताया जाता है कि सीमा शुल्क अ​धिकारियों ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की सूचना पर अधिकारी को पकड़ लिया था। सीआईएसएफ ने 20 अगस्त, 2018 को दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से मुंजाल के साथ लंदन के लिए ब्रिटिश एयरवेज की उड़ान से ठीक पहले सुरक्षा जांच के दौरान उनके हैंड बैग से 81 लाख रुपये से अ​धिक की विदेशी मुद्रा जब्त की थी।

आयकर विभाग ने भी पिछले साल मार्च में कर चोरी की जांच के सिलसिले में मुंजाल तथा हीरो मोटोकॉर्प के परिसरों पर छापा मारा था। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने कहा था कि क​थित तौर 800 करोड़ रुपये से ज्यादा के अवैध कारोबारी व्यय का पता चला है और रिकॉर्ड में दिल्ली में जमीन खरीदने के लिए 60 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी एवं कुछ मुखौटा कंपनियों का भी पता चला था।

First Published : August 1, 2023 | 11:12 PM IST