त्योहारी सीजन अर्चना रामसिंह दारसिंबे के लिए एक शानदार मौका है। वह अपनी नियमित आमदनी के अलावा भी कुछ कमाई कर सकती हैं। परिवार के खर्चे चलाने के लिए उन्हें अकेले ही कमाना पड़ता है और वह दो बच्चों की मां भी हैं। ऐसे में अधिक आमदनी और अतिरिक्त आय से वह वित्तीय रूप से स्वतंत्र हो सकती हैं।
दारसिंबे त्योहारी सीजन के दौरान वॉलमार्ट की स्वामित्व वाली कंपनी मिंत्रा की डिलिवरी टीम का हिस्सा हैं और उनका कहना है, ‘इन मौकों की बदौलत मुझे अपने बच्चों के लिए अच्छा भविष्य बनाने में मदद मिलेगी।’
इस सप्ताहांत से शुरुआत होने वाली त्योहारी सेल से पहले दारसिंबे उन हजारों प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कामगारों में शामिल हुईं हैं जिनकी सेवाएं फ्लिपकार्ट, एमेजॉन, मीशो और मिंत्रा जैसी ई-कॉमर्स कंपनियां ले रही हैं। पहली बार यह सेल बिना किसी कोविड-प्रतिबंध के आयोजित की जा रही हैं। ये कंपनियां भी अपने परिचालन का दायरा बढ़ाते हुए कामगारों की भर्ती कर रही हैं ताकि छोटे शहरों और कस्बों में भी त्योहारी सीजन के दौरान अपने उत्पादों की बिक्री कर सकें।
त्योहारी सीजन के दौरान ई-कॉमर्स कंपनियां रोजगार के 500,000 मौके तैयार करेंगी जबकि इसकी तुलना में महामारी से पहले के साल यानी 2019 के दौरान 100,000 मौके तैयार होते थे। अक्टूबर से शुरुआत होने वाले सीजन से लेकर दिसबंर तक कंपनियां अपने मौजूदा कार्यबल में 20 फीसदी और कामगार जोड़ेंगी।
टीमलीज सर्विसेज के उपाध्यक्ष और कारोबारी प्रमुख अजय थॉमस का कहना है, ‘त्योहारी सीजन के दौरान कुल 500,000 अतिरिक्त नौकरियों की उम्मीद है। 2019 में महामारी से पहले साल के दौरान समान अवधि में करीब 100,000 ऐसी नौकरियों के मौके तैयार हुए हैं।’विभिन्न जगहों पर फ्लिपकार्ट में भर्ती हो रही है और करीब 50,000 अस्थायी नौकरियों के मौके तैयार हो रहे हैं और कुल कार्यबल की तादाद 250,000 तक है।
फ्लिपकार्ट के समूह मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) कल्याण कृष्णमूर्ति का कहना है, ‘इस त्योहारी सीजन के दौरान हमने कुल 50,000 नए और ऑन रोल कर्मचारियों को जोड़ा है।’कृष्णमूर्ति का कहना है, ‘इस साल फ्लिपकार्ट करीब 250,000 लोगों की भर्ती कर रहा है जबकि पिछले साल 200,000 लोगों की भर्ती की गई है। रोजगार के मौके तैयार करने में भी तेजी आ रही है।’
एमेजॉन अपने बुनियादी ढांचे के दायरे में विस्तार कर रहा है और त्योहारी सीजन की मांग को पूरा करने के लिए भर्ती कर रहा है। इस तरह की पहल से भारत में महिलाओं से भरा सबसे बड़ा डिलिवरी स्टेशन बनाया जा रहा है जिसे राजमुंद्री, आंध्र प्रदेश के डिलिवरी सेवा साझेदार द्वारा संचालित किया जाएगा। एमेजॉन इंडिया के भारत ग्राहक कारोबार के कंट्री प्रबंधक मनीष तिवारी का कहना है, ‘हम प्रतिभाशाली लोगों को जुटाने के लिहाज से बेहतर स्थिति में हैं। अच्छी खबर यह है कि आपके सामने कोई चुनौती नहीं है जो पहले लोगों को जुटाने में हुआ करती थी।’