कंपनियां

Dunzo, Rapido, Swiggy के बाद Uber भी ला सकती है स्टोर पिकअप फीचर, सामान सीधे पहुंचेगा आपके घर

कस्टमर Uber Store Pickup फीचर पर अपने डिलीवरी का एक्सेस उसी तरह से कर सकेंगे, जैसे ऊबर की कैब (Uber Cab) में मिलता है

Published by
रत्न शंकर मिश्र   
Last Updated- February 21, 2024 | 5:43 PM IST

अगर आपको कोई भी सामान अपने घर में डिलीवर कराना है तो भारत में कुछ ऐप ऐसे हैं जो स्टोर या किसी जगह से आपका सामान पिकअप करके आप तक पहुंचा देते हैं। इसमें डुंजो (Dunzo), रैपिडो (Rapido) और Swiggy (स्विगी) के Instamart का नाम सबसे आगे आता है। लेकिन अब इस तरह की सुविधा उपलब्ध कराने में कैब सर्विस प्रोवाइड कराने वाली कंपनी ऊबर (Uber) भी शामिल हो सकती है।

TechCrunch की रिपोर्ट के मुताबिक, ऊबर ‘स्टोर पिकअप’ फीचर की भारत में टेस्टिंग कर रही है, जो किसी भी आइटम को लोकल स्टोर से पिकअप करेगी और कस्टमर के घर तक डिलीवर कर देगी।

रिपोर्ट में बताया गया कि कस्टमर ऊबर ऐप पर अपने डिलीवरी का एक्सेस उसी तरह से कर सकेंगे, जैसे ऊबर की कैब (Uber Cab) में मिलता है। इसका मतलब यह है कि कस्टमर कैब सर्विस की तरह ही मैप के जरिये लाइव लोकेशन को ट्रैक कर सकेंगे।

स्टोर से पिकअप के लिए क्या करना होगा?

अन्य ऐप के जरिये जैसे डिलीवरी के लिए डिटेल देनी पड़ती है, उसी तरह ही अगर ऊबर की पिकअप सर्विस चालू होती है तो प्रोसेस को पूरा करना होगा। इन डिटेल्स में- पिकअप कहां से करना है (स्टोर का नाम) और उसकी लोकेशन क्या है?, इसके अलावा उस पैकेज को डिलीवर किसे और कहां करना है उसकी डिटेल शामिल होंगी।

दूसरी तरह से समझें तो जब आप कैब बुक करते हैं तो आपकी लोकेशन Uber ऑटोमेटिकली ट्रैक कर लेता है या आप किसी और के लिए कैब बुक कर रहे होते हैं तो मैनुअली लोकेशन डाल देते हैं। ठीक उसी तरह स्टोर पिकअप के लिए भी लोकेशन और अन्य डिटेल्स देनी होगी और सामान आपके घर डिलीवर हो जाएगा।

जब सामान सक्सेसफुली डिलीवर हो जाएगा तो आपके पास प्रूफ के तौर पर मैसेज और डिटेल्स भी मिल जाएगी।

अमेरिका में पहले से उपलब्ध है ये फीचर

Uber का स्टोर पिकअप फीचर अमेरिका में पहले से ही उपलब्ध है। भारत में कंपनी टेस्टिंग के दौर से गुजर रही है। यह टेस्टिंग दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में की जा रही है। अगर यह सक्सेसफुल रहती है तो जल्द ही यह फीचर यूज के लिए ओपन कर दिया जाएगा।

क्या-क्या होगा Uber Store Pickup से डिलीवर?

भारत में ऊबर की नई सुविधा की कुछ लिमिट हो सकती हैं। यह केवल उन पैकेजों की डिलीवरी की परमिशन देगा जिनकी कीमत 5,000 रुपये या उससे कम है और जिनका वजन 5 किलोग्राम से कम है।

इसके अलावा, इन पैकेजों को आइडेंटिटी कार्ड या खरीदारी के लिए उपयोग किए गए क्रेडिट/डेबिट कार्ड के बिना डिलीवर नहीं किया जाएगा। साथ ही, ग्राहक इस सुविधा के माध्यम से शराब, दवाएं, ड्रग्स, फायरआर्म्स या ‘खतरनाक या अवैध वस्तुओं’ का ऑर्डर नहीं कर सकते हैं।

First Published : February 21, 2024 | 5:43 PM IST