दुबई के वैश्विक शिपिंग दिग्गज डीपी वर्ल्ड ने हरियाणा के पाली रेल टर्मिनल की आधारभूत सेवाओं का विस्तार किया है। इस क्रम में उत्तर भारत की सामान आवाजाही की मांग को पूरा करने के लिए तीसरी रेल लाइन को जोड़ा गया है।
कंपनी के अनुसार इस विस्तार से पाली-रेवाड़ी रेल टर्मिनल की मालभाड़े की क्षमता मासिक आधार पर 25 प्रतिशत बढ़ जाएगी। इससे मौजूदा क्षमता 192 रेलगाड़ियों से बढ़कर 240 रेलगाड़ी हो जाएगी।
देश में माल ढुलाई के सबसे बड़े संचालकों में से एक डीपी वर्ल्ड है। अभी यह देश देश में सात रणनीतिक रूप से रेल और इनलैंड टर्मिनल का संचालन कर रही है और यह भारतीय रेल के व्यापक नेटवर्क से जुड़ा हुआ है।