कंपनियां

डीपी वर्ल्ड ने रेवाड़ी टर्मिनल का विस्तार किया

देश में माल ढुलाई के सबसे बड़े संचालकों में से एक डीपी वर्ल्ड है।

Published by
ध्रुवाक्ष साहा   
Last Updated- December 17, 2024 | 10:58 PM IST

दुबई के वैश्विक शिपिंग दिग्गज डीपी वर्ल्ड ने हरियाणा के पाली रेल टर्मिनल की आधारभूत सेवाओं का विस्तार किया है। इस क्रम में उत्तर भारत की सामान आवाजाही की मांग को पूरा करने के लिए तीसरी रेल लाइन को जोड़ा गया है।

कंपनी के अनुसार इस विस्तार से पाली-रेवाड़ी रेल टर्मिनल की मालभाड़े की क्षमता मासिक आधार पर 25 प्रतिशत बढ़ जाएगी। इससे मौजूदा क्षमता 192 रेलगाड़ियों से बढ़कर 240 रेलगाड़ी हो जाएगी।

देश में माल ढुलाई के सबसे बड़े संचालकों में से एक डीपी वर्ल्ड है। अभी यह देश देश में सात रणनीतिक रूप से रेल और इनलैंड टर्मिनल का संचालन कर रही है और यह भारतीय रेल के व्यापक नेटवर्क से जुड़ा हुआ है।

First Published : December 17, 2024 | 10:14 PM IST