कंपनियां

DOMS ने खिलौना बनाने वाली दिल्ली की कंपनी Clap Joy में हासिल की 30 प्रतिशत हिस्सेदारी

Published by
कार्तिक जेरोम
Last Updated- March 06, 2023 | 7:52 PM IST

डोम्स इंडस्ट्रीज (DIPL) ने खिलौना विनिर्माता क्लैप जॉय इनोवेशन्स (Clap Joy) में 30 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने की घोषणा की है। यह कदम नई संबंधित उत्पाद श्रेणियों में विस्तार करने और उसकी विशाल वैश्विक वितरण पहुंच का लाभ उठाने के लिए DIPL की रणनीति का हिस्सा है। यह कदम बढ़ते खिलौना उद्योग में उसकी मौजूदगी पर जोर देता है।

दिल्ली एनसीआर की खिलौना विनिर्माण और विपणन कंपनी क्लैप जॉय की स्थापना वर्ष 2021 में की गई थी। क्लैप जॉय बच्चों के लिए पर्यावरण के अनुकूल खेल- खिलौने बनाती है। क्रैप जॉय के उत्पाद पोर्टफोलियो में लकड़ी के खिलौने, फ्लैश कार्ड, बोर्ड गेम, एक्टिविटी सेट, क्रोकेट खिलौने और प्राकृतिक, गैर-विषैले पेंट से बने शैक्षिक और रचनात्मक खिलौने शामिल हैं।

दो साल से भी कम समय में क्लैप जॉय टीम ने शिक्षा, परिवार और पार्टी श्रेणी में बिक्री में इजाफा करतें हुए प्रति माह 5,000 से अधिक इकाइयों की बिक्री का स्तर हासिल कर लिया है।

First Published : March 6, 2023 | 7:52 PM IST