कंपनियां

DMart Q3 update: राधाकिशन दमानी की कंपनी का रेवेन्यू 17% बढ़ा, कमाए 15,565 करोड़ रुपये

DMart Q3 update: 31 दिसंबर, 2024 तक डीमार्ट के कुल स्टोरों की संख्या 387 थी।

Published by
अंशु   
Last Updated- January 14, 2025 | 10:56 PM IST

DMart Q3 update: भारत के दिग्गज उद्योगपति और जाने माने इन्वेस्टर राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) की कंपनी डीमार्ट (DMart) ने आज यानी 2 जनवरी को वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही का अपना अपडेट जारी किया।

शेयर बाजार को दी गई सूचना के मुताबिक, 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त तिमाही के लिए डीमार्ट का स्टैंडअलोन रेवेन्यू सालाना आधार पर 17% बढ़कर 15,565.23 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने एक साल पहले की अवधि में 13,247.33 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की थी।

31 दिसंबर, 2024 तक डीमार्ट के कुल स्टोरों की संख्या 387 थी। एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयर आज BSE पर, 1.59% की तेजी लेकर 3,615.30 रुपये के भाव पर बंद हुए।

First Published : January 2, 2025 | 7:25 PM IST