दैनिक उपयोग के सामान बनाने वाली प्रमुख कंपनी हिंदुस्तान यूनीलीवर के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक संजीव मेहता ने कहा है कि कोविड-19 महामारी ने भारत में डिजिटल प्रौद्योगिकी का प्रयास तेज किया है। उन्होंने कहा कि न केवल कारोबार के क्षेत्र में बल्कि शिक्षा, शासन प्रशासन और स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में इसका लाभ उठाया जाना चाहिए।
मेहता ने शुक्रवार को डिजिटल बाजार मंच का परिचालन करने वाली कंपनी एमेजॉन द्वारा आयोजित एमेजॉन संभव कार्यक्रम के एक सत्र में कहा कि डिजिटलीकरण का प्रयोग रोजगार सृजन और शहरों पर दबाव कम करने के साथ साथ देश में विकास के अंतर में कमी लाने में भी किया जा सकता है। उन्होंने सम्मेलन को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित किया। मेहता ने कहा, महामारी ने हमारे देश की डिजिटल यात्रा की गति तेज कर दी है। हमारे बहुत से नागरिकों के लिए, समाचार प्राप्त करना हो या जरूरी सामान खरीदना हो, ऐसे कामों में ऑनलाइन व्यवहार से पहली बार परिचय हो रहा है। उन्होंने इसी तरह बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई और घर से कार्यालय का काम ऑनलाइन करने जैसी व्यवस्थाओं का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पहले यह बहस होती थी कि क्या ऐसा हो सकेगा, पर आज उसका प्रत्यक्ष अनुभव हो रहा है।