डियाजियो बढ़ाएगी 4,155 करोड़ रुपये तक बिक्री

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 12:44 AM IST

विश्व की सबसे बड़ी शराब बनाने वाली कंपनी डियाजियो की भारत में पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी डियाजियो इंडिया का बिक्री के स्तर को अगले तीन वर्षों में बढ़ाकर 4,154.9 करोड़ रुपये करने का विचार है।


भारतीयों की बढ़ती आय और उनके शराब पीने के बदलते तौर-तरीकों को देखते हुए कंपनी ने यह लक्ष्य तय किया है। डियाजियो को उम्मीद है कि उसकी ज्यादातर बिक्री उसकी स्कॉच के प्रीमियम ब्रांड से होगी।

भारतीय बाजारों में कंपनी के दो मजबूत ब्रांडों में जॉनी वॉकर और स्मर्नऑफ शामिल हैं जो प्रीमियम स्कॉच और वोदका बाजारों की कुल बिक्री का लगभग 90 फीसदी हिस्सा है। डियाजियो इंडिया के प्रबंध निदेशक, आसिफ आदिल ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि पिछले वर्ष डियाजियो इंडिया की बिक्री 40 प्रतिशत बढ़कर उससे पिछले वर्ष के मुकाबले में 2.5 गुना अधिक हो गई थी।

डियाजियो की जून 2007 में समाप्त हुए वित्त वर्ष में कंपनी की 9.9 अरब पाउंड के बराबर की वैश्विक बिक्री का 11 प्रतिशत हिस्सा एशिया प्रशांत में हुई बिक्री का था। भारतीयों की बढ़ती आय और शराब पीने के बदलते तौर-तरीकों को देखते हुए कंपनी के प्रीमियम ब्रांडों जिसमें तालिस्कर, बैलीज, किरॉक और शार्क टूथ शामिल हैं, इनकी बिक्री में तेज उछाल के साथ डियाजियो अपना लक्ष्य हासिल करेगी।

भारतीय शराब का बजार लगभग 40 करोड़ केसेस का है जिसका मूल्य लगभग 20 हजार करोड़ रुपये है। गौरतलब है कि यह अमेरिका के शराब बाजार का लगभग 16 हिस्सा है। डियाजियो को भारत में शराब पीने वाले महिला वर्ग, घर से बाहर शराब पीने वाले और वाइन, माल्ट्स और सुपर प्रीमियम उत्पादों के लिए उभरते हुए नए वर्ग के रूप में काफी संभावनाएं दिख रही हैं।

अभी भी डियाजियो इंडिया भारतीय बाजार में अंतरराष्ट्रीय कंपनियों जैसे कि सीग्राम्स इंडिया जो भारत में शिवास रीगल, सब मिल्लर जैसे ब्रांडों को बेचती है और विजय मालया की यूनाइटेड स्पिरिट्स जो माल्ट, स्कॉच व्हिस्की के बाजारों में आगे है, के साथ कड़ी टक्कर मिल रही है। 

जुलाई 2006 में आदिल डियाजियो के बोर्ड में शामिल हुए थे, उन्होंने एक साल के अंदर ही भारतीय बाजारों में लगभग 8 नए ब्रांड उतारे हैं। चूंकी कंपनी पिछले दो सालों में नए उत्पादों को उतार रही है, अब कंपनी इन उत्पादों की मार्केटिंग पर निवेश करेगी।

First Published : May 20, 2008 | 11:43 PM IST