कंपनियां

धानुका एग्रीटेक का मुनाफा 20% घटा, आय में भी 9% की कमी

धानुका एग्रीटेक ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि सितंबर तिमाही में उसकी कुल आय सालाना आधार पर नौ प्रतिशत घटकर 604.56 करोड़ रुपये रह गई

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- November 01, 2025 | 10:17 AM IST

कृषि-रसायन क्षेत्र से जुड़ी धानुका एग्रीटेक लिमिटेड (Dhanuka Agritech Limited) का चालू वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 20 प्रतिशत घटकर 93.96 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी का वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 117.51 करोड़ रुपये रहा था।

धानुका एग्रीटेक ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि सितंबर तिमाही में उसकी कुल आय सालाना आधार पर नौ प्रतिशत घटकर 604.56 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 665.07 करोड़ रुपये थी। इसी अवधि में कंपनी का व्यय घटकर 478.59 करोड़ रुपये रह गया जो साल भर पहले 508.42 करोड़ रुपये था।

First Published : November 1, 2025 | 10:17 AM IST