कंपनियां

धामरा एलएनजी टर्मिनल का विस्तार अभी नहीं : अदाणी टोटाल

मुख्य कार्याधिकारी ने कहा कि तब से उपयोग स्तर बढ़कर करीब 50 प्रतिशत हो गया है।

Published by
एजेंसियां   
Last Updated- February 13, 2025 | 10:47 PM IST

अदाणी टोटाल ने धामरा में अपने एलएनजी टर्मिनल की क्षमता दोगुनी करने के लिए अभी व्यावहारिक अध्ययन नहीं किया है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी सुरजीत सिंह लांबा ने आज रॉयटर्स को यह जानकारी दी।

एक साल पहले संयुक्त उद्यम ने ऐलान किया था कि वह संभावित विस्तार की योजना बनाने के शुरुआती चरण में है। लांबा ने कहा कि देश के पूर्वी तट पर प्रति वर्ष 50 लाख टन वाले एलएनजी टर्मिनल ने साल 2024 में औसतन 25 प्रतिशत की उपयोग दर पर परिचालन किया है। इसमें अदाणी समूह के साथ फ्रांस की ऊर्जा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टोटालएनर्जीज एसई की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

मुख्य कार्याधिकारी ने कहा कि तब से उपयोग स्तर बढ़कर करीब 50 प्रतिशत हो गया है।

First Published : February 13, 2025 | 10:47 PM IST