भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) ने मई 2025 में घोषणा की थी कि वह अपने शेयरधारकों को प्रति शेयर 65 पैसे का फाइनल डिविडेंड देगी। इसके लिए 19 सितंबर 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की गई है। इसका मतलब है कि इस दिन तक जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें ही डिविडेंड मिलेगा। यही तारीख एक्स-डिविडेंड डेट भी होगी। अगर डिविडेंड को AGM में मंजूरी मिल जाती है तो इसका भुगतान 30 दिनों के भीतर कर दिया जाएगा। कंपनी की 55वीं AGM 26 सितंबर 2025 को होने वाली है।
भारत डायनेमिक्स का डिविडेंड इतिहास भी खासा मजबूत रहा है। इस साल फरवरी में कंपनी ने चार रुपये प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड दिया था। वहीं साल 2024 में कंपनी ने 8.85 रुपये का इंटरिम डिविडेंड और 85 पैसे का फाइनल डिविडेंड शेयरधारकों को दिया था।
शेयर की बात करें तो सोमवार 9 सितंबर को कंपनी का शेयर बीएसई पर 1424.15 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से 1.18 फीसदी नीचे था। बीते दो हफ्तों में इस शेयर में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है और तीन महीने में यह करीब 27 फीसदी टूट चुका है। हालांकि लंबी अवधि में यह स्टॉक निवेशकों के लिए काफी फायदेमंद रहा है। पिछले एक साल में इसमें 15 फीसदी से ज्यादा की बढ़त हुई है, दो साल में 139 फीसदी, तीन साल में 251 फीसदी और पांच साल में इसने 807 फीसदी तक का जबरदस्त रिटर्न दिया है।
कुल मिलाकर भारत डायनेमिक्स का शेयर फिलहाल दबाव में है, लेकिन लंबे समय में यह निवेशकों को मजबूत रिटर्न देने वाला स्टॉक साबित हुआ है। अब सभी की नजर 19 सितंबर की रिकॉर्ड डेट और 26 सितंबर को होने वाली AGM पर है, जहां फाइनल डिविडेंड को मंजूरी मिलने की उम्मीद है।
भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) ने अपने शेयरधारकों के लिए फाइनल डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट तय कर दी है। यह कंपनी डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर की मिनीरत्न कैटेगरी की सरकारी कंपनी है, जिसका हेड ऑफिस हैदराबाद में है। 16 जुलाई 1970 को इसकी स्थापना डिफेंस मंत्रालय के अधीन की गई थी ताकि भारतीय सेना के लिए गाइडेड मिसाइल और उससे जुड़े उपकरण बनाए जा सकें। आज कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 52,825 करोड़ रुपये से ज्यादा है।