facebookmetapixel
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के 50 साल: भारत में बदलाव और सुधार की कहानी Editorial: बीमा क्षेत्र में 100% FDI से निवेश, प्रतिस्पर्धा और सुशासन को मिलेगा बढ़ावाभारत को मौद्रिक नीति और ‘तीन तरफा दुविधा’ पर गंभीर व खुली बहस की जरूरतCAFE-3 Norms पर ऑटो सेक्टर में बवाल, JSW MG Motor और टाटा मोटर्स ने PMO को लिखा पत्रShare Market: चौथे दिन भी बाजार में गिरावट, सेंसेक्स-निफ्टी सपाट बंदSEBI कानूनों में दशकों बाद बड़ा बदलाव: लोकसभा में पेश हुआ सिक्योरिटीज मार्केट्स कोड बिल 2025‘नो PUC नो फ्यूल’ नियम से पहले दिल्ली में अफरा-तफरी, 24 घंटे में 31 हजार से ज्यादा PUC सर्टिफिकेट जारीSBI, PNB, केनरा से लेकर IOB तक ने लोन की दरों में कटौती की: आपके लिए इसका क्या मतलब है?Ola-Uber की बढ़ी टेंशन! दिल्ली में लॉन्च हो रही Bharat Taxi, ₹30 में 4 किमी का सफरExplainer: ओमान के साथ भी मुक्त व्यापार समझौता, अबतक 17 करार; भारत FTA पर क्यों दे रहा है जोर?

India AI मिशन की रा​शि से डीपटेक स्टार्टअप को मिलेगा बढ़ावा

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले सप्ताह भारत एआई मिशन के मद में पांच साल के लिए 10,372 करोड़ रुपये के व्यय को मंजूरी दी थी।

Last Updated- March 12, 2024 | 11:33 PM IST
AI केंद्रित स्टार्टअप के लिए 2,000 करोड़ रुपये की योजना अगले वित्त वर्ष मेंः अधिकारी , Rs 2,000 crore planned for AI-focused startups in next financial year: Officials

हाल में घोषित इंडिया आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) मिशन के जरिये डीपटेक स्टार्टअप पर सरकार का ध्यान इस क्षेत्र के लिए निवेश का अनुकूल माहौल बनाने के लिए अच्छी शुरुआत है। उद्योग के हितधारकों ने यह जानकारी दी है। विशेषज्ञों का कहना है कि मिशन में इन कंपनियों द्वारा अनुसंधान एवं विकास (आरऐंडडी) में तेजी लाने पर जोर दिया गया है जिससे नवाचार को बढ़ावा मिलेगा और इस क्षेत्र में नए कारोबारी मॉडल तैयार होंगे।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले सप्ताह भारत एआई मिशन के मद में पांच साल के लिए 10,372 करोड़ रुपये के व्यय को मंजूरी दी थी। इसका उद्देश्य सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) के जरिये एआई में नवाचार को बढ़ावा देना है। इसमें से करीब 2,000 करोड़ रुपये डीपटेक स्टार्टअप कंपनियों की वित्तीय सहायता के लिए रखे गए हैं जिससे कि इन कंपनियों में अनुसंधान एवं विकास में तेजी लाई जा सके।

यह कदम देश में डीपटेक स्टार्टअप कंपनियों को बेहद जरूरी वित्तीय सहायता प्रदान करेगा। संस्थापकों का कहना है कि वित्तीय सहायता की कमी इस क्षेत्र में नवाचार के लिए प्रमुख बाधा रही है। डीपटेक एंटरप्राइज सॉफ्टवेयर-एज-सर्विस (सास) क्षेत्र की स्टार्टअप – ट्विन के संस्थापक और मुख्य कार्य अधिकारी अवि दहिया ने कहा कि उनकी (डीपटेक स्टार्टअप कंपनियों की) परियोजनाओं की जटिल प्रकृति, बड़ा विकास चक्र और इनमें दिखने वाला जो​खिम, इन सभी की वजह से उन्हें बार-बार नकारा जाता है।

उद्योग के अनुमान के अनुसार फिलहाल भारत में लगभग 3,000 डीपटेक स्टार्टअप काम कर रही हैं। इनमें से 20 प्रतिशत से भी कम स्टार्टअप यथोचित वित्तीय सहायता प्राप्त कर पाई हैं। उद्योग के हितधारकों का कहना है कि इस क्षेत्र के लिए बजट में 2,000 करोड़ रुपये का आवंटन देश में निवेश का अनुकूल माहौल बनाने की दिशा में अच्छी शुरुआत है।

डीपटेक इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) क्षेत्र की स्टार्टअप डेटॉम्स के संस्थापक और मुख्य कार्याधिकारी अमिय कुमार सामंतरे ने कहा कि हालांकि 2,000 करोड़ रुपये बहुत बड़ी रकम नहीं है, लेकिन इसने देश की उद्यम पूंजी या निवेश के तंत्र के लिए दिशा तय कर दी है।

First Published - March 12, 2024 | 11:33 PM IST

संबंधित पोस्ट