वाहन विनिर्माता कंपनी हुंदै मोटर इंडिया ने बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है।
कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी देते हुए कहा, “उनके जुड़ने से एक ‘स्टार’ की ताकत का एहसास होता है, जो स्टाइल, प्रदर्शन और एक अद्वितीय अनुभव के प्रति हुंदै की प्रतिबद्धता दिखाता है।”
हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) तरुण गर्ग ने कहा, “हम प्रतिभाशाली, वैश्विक भारतीय शख्सियत दीपिका पादुकोण को अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में शामिल करके रोमांचित हैं।”
इस घोषणा पर पादुकोण ने कहा, “वाहन उद्योग में नवाचार और उत्कृष्टता का पर्याय बन चुकी हुंदै के साथ जुड़कर मुझे बेहद खुशी हो रही है।”