कंपनियां

दीपिका पादुकोण बनीं Hyundai Motor India की ग्लोबल ब्रांड एम्बेसडर

पादुकोण ने कहा, “वाहन उद्योग में नवाचार और उत्कृष्टता का पर्याय बन चुकी हुंदै के साथ जुड़कर मुझे बेहद खुशी हो रही है।”

Published by
भाषा   
Last Updated- December 29, 2023 | 7:53 PM IST

वाहन विनिर्माता कंपनी हुंदै मोटर इंडिया ने बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है।

कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी देते हुए कहा, “उनके जुड़ने से एक ‘स्टार’ की ताकत का एहसास होता है, जो स्टाइल, प्रदर्शन और एक अद्वितीय अनुभव के प्रति हुंदै की प्रतिबद्धता दिखाता है।”

हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) तरुण गर्ग ने कहा, “हम प्रतिभाशाली, वैश्विक भारतीय शख्सियत दीपिका पादुकोण को अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में शामिल करके रोमांचित हैं।”

इस घोषणा पर पादुकोण ने कहा, “वाहन उद्योग में नवाचार और उत्कृष्टता का पर्याय बन चुकी हुंदै के साथ जुड़कर मुझे बेहद खुशी हो रही है।”

First Published : December 29, 2023 | 7:53 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)