कंपनियां

डेटा और AI में तेजी लाने के लिए Databricks का बड़ा ऐलान: भारत में करेगा 25 करोड़ डॉलर से ज्यादा का निवेश

बेंगलूरु में खोला नया आरऐंडडी केंद्र, 750 कर्मचारियों तक टीम विस्तार की योजना

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- April 24, 2025 | 10:37 PM IST

डेटा और एआई क्षेत्र की कंपनी डेटाब्रिक्स ने डेटा और आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) में नवाचार को रफ्तार देने के लिए अगले तीन साल के दौरान भारत में 25 करोड़ डॉलर से ज्यादा का रणनीतिक निवेश करने का आज ऐलान किया।

ट्रैक्सन के अनुसार 62 अरब डॉलर मूल्य की यह कंपनी इस वित्त वर्ष के अंत तक भारत में अपने कर्मचारियों की संख्या 50 प्रतिशत से अधिक बढ़ाकर 750 करने जा रही है। जिस निवेश का ऐलान किया गया है, उसका उपयोग प्रशिक्षण और सक्षमता, अनुसंधान एवं विकास (आरऐंडडी) और बाजार बढ़ाने के संसाधनों में मदद के लिए किया जाएगा।

डेटाब्रिक्स में एशिया प्रशांत और जापान के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और महाप्रबंधक एड लेंटा ने कहा, ‘भारत डेटाब्रिक्स के लिए प्रमुख बाजारों में से एक है। हमें खुशी है कि कॉमर्सआईक्यू, फ्रेशवर्क्स, एचडीएफसी बैंक, स्विगी, टीवीएस मोटर और जेप्टो सहित कई प्रमुख कंपनियां अपने कारोबारों में नवाचार और परिवर्तन को बढ़ावा देने के लिए डेटाब्रिक्स डेटा इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म का लाभ उठा रहे हैं।’

यह निवेश कंपनी द्वारा हाल में बेंगलूरु में अपना नया आरऐंडडी कार्यालय खोलने के बाद किया जा रहा है। बेंगलूरु केंद्र डेटाब्रिक्स के वैश्विक आरऐंडडी नेटवर्क का हिस्सा होगा, जिसमें एम्स्टर्डम, बेलग्रेड, बर्लिन, सैन फ्रांसिस्को, माउंटेन व्यू और सिएटल की साइटें शामिल हैं। डेटाब्रिक्स में वरिष्ठ उपाध्यक्ष (इंजीनियरिंग) विनोद मरूर ने कहा, ‘हम दुनिया भर में प्रमुख प्रौद्योगिकी केंद्रों में अपनी मौजूदगी का विस्तार जारी रखे हुए हैं। भारत में और विशेष रूप से बेंगलूरु में आरऐंडडी में हमारा निवेश यहां पाए जाने वाले असाधारण तकनीकी कौशल में हमारे विश्वास को दर्शाता है।’

First Published : April 24, 2025 | 10:37 PM IST