क्रेन्स ने लॉन्च की एटावीपीजी वर्जन 3.4 सॉफ्टवेयर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 11:25 PM IST

सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस प्रदान करने वाली कंपनी क्रेन्स सॉफ्टवेयर इंटरनेशनल लिमिटेड ने मॉडलिंग सॉफ्टवेयर एटावीपीजी वर्जन 3.4 लॉन्च किया है।
प्रोडक्ट मैनेजर टिम पामर ने कहा कि इस सॉफ्टवेयर से 63 नए और विकसित फंक्शन जुड़ गए हैं। इसके अलावा एनआईएसए सॉल्वर इस नए सॉफ्टवेयर को एक सटीक सिस्टम बनाने में मदद करेगा।

First Published : April 6, 2009 | 5:26 PM IST