facebookmetapixel
Corporate Action Next Week: अगले हफ्ते बाजार में हलचल, स्प्लिट-बोनस के साथ कई कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड1485% का बड़ा डिविडेंड! Q3 में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद हाल में लिस्ट हुई कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार300% का तगड़ा डिविडेंड! IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी का निवेशकों को गिफ्ट, रिकॉर्ड डेट भी फिक्सICICI Bank Q3 Results: मुनाफा 4% घटकर ₹11,318 करोड़ पर, NII में 7.7% की बढ़ोतरीX पर लेख लिखिए और जीतिए 1 मिलियन डॉलर! मस्क ने किया मेगा इनाम का ऐलान, जानें पूरी डिटेलChatGPT में अब आएंगे Ads, अमेरिका के यूजर्स के लिए ट्रायल शुरूलक्ष्मी मित्तल के पिता मोहन लाल मित्तल का निधन, उद्योग और समाज में गहरा शोकHDFC Bank Q3 Results: नेट प्रॉफिट 11.5% बढ़कर ₹18,654 करोड़ पर पहुंचा, NII ₹32,600 करोड़ के पारहर 40 शेयर पर मिलेंगे 5 अतिरिक्त शेयर! IT और कंसल्टिंग कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सYES Bank की कमाई में जबरदस्त उछाल, Q3 में मुनाफा 55% बढ़ा

Cognizant में फिर से जोश आ गया है: कॉग्निजेंट के रवि कुमार

टीम और गति वापस पाने पर केंद्रित, अगला अध्याय तैयार: कॉग्निजेंट के रवि कुमार

Last Updated- November 15, 2024 | 11:09 PM IST
Cognizant

नैस्डैक में सूचीबद्ध कॉग्निजेंट की कमान संभाले रवि कुमार को करीब दो वर्ष हो चुके हैं। कंपनी प्रतिद्वंद्वियों से वरिष्ठ प्रतिभाएं नियुक्त करके सुर्खियों में रही है। कुमार ने कंपनी को वृद्धि की राह पर वापस लाने पर ध्यान केंद्रित किया।

मुंबई में शिवानी शिंदे के साथ एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि कारोबार की रफ्तार फिर से तेज करने और अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम बनाने पर ध्यान केंद्रित करने से फर्म में जोश वापस आ गया है। उन्होंने जीसीसी चुनौतियों और जेएनएआई के बारे में भी बात की। प्रमुख अंश …

आप कॉग्निजेंट में जल्द ही दो साल पूरे कर लेंगे। अब तक आपका सफर कैसा रहा?

अगर कोई मुझसे कहता कि दो साल के अंत में मुझे यही मिलेगा, तो मैं उसे स्वीकार कर लेता। मुझे कंपनी की व्यावसायिक गति को वापस लाने की प्रक्रिया पसंद आई। कॉग्निजेंट एक बेमिसाल उद्यमशीलता की भावना से जुड़ी हुई है। 2021 से 2022-23 के बीच हम एक शांत अवधि से गुजर रहे थी। इससे बाहर आने के लिए हमें अपनी टीमों में आत्मविश्वास पैदा करने की आवश्यकता थी।

मुझे लगता है कि मैंने इसे वापस पा लिया है। हमारे ग्राहक वास्तव में हमारे साथ जुड़े हुए हैं। पिछले साल हमने 10 करोड़ डॉलर श्रेणी में 17 बड़े सौदों की घोषणा की। इस साल की पहली छमाही में हमने 13 बड़े सौदे किए। दबाव से जूझ रहे वित्तीय सेवा क्षेत्र में भी सुधार आ रहा है।

वास्तविकता यह है कि कॉग्निजेंट ने 2021-22 की वृद्धि का अवसर गंवा दिया जिससे विकास की गति पुन: तेज करने में आपको ज्यादा समस्या हुई है?

यह बहुत कठिन था। लेकिन मैं शिकायत नहीं कर रहा हूं क्योंकि मुझे यह भी स्वीकार करना होगा कि प्लेटफॉर्म अपने आप में बहुत लचीला है। उन दो साल के कम प्रदर्शन ने प्लेटफॉर्म को कमज़ोर नहीं किया। मेरे पास अभी भी 70,000 लोग हैं जो कॉग्निजेंट में 10 साल से ज्यादा काम कर चुके हैं।

हमारे पास अब मजबूत नेतृत्व टीम है, जो मैंने आंतरिक तौर पर और बाहर से तैयार की है। हमारे पास एक नया सीएफओ है। इस बारे में बहुत सारी सुर्खियां बनी हैं। लेकिन मुझे लगता है कि अब हमारे पास कंपनी का अगला अध्याय लिखने के लिए एक बहुत अच्छी टीम है।

क्या आप मानते हैं कि आंतरिक और बाहर से लाए गए कर्मी तालमेल बिठाकर काम करेंगे?

संस्कृति बेहद महत्वपूर्ण है। मैंने अपनी टीम को भी यह बताया है, इनकार का पहला अधिकार या पसंद का पहला अधिकार आंतरिक टीम के लिए है। मैं चाहता हूं कि कंपनी का अगला सीईओ और सीएफओ कंपनी के भीतर से ही आए। अब हमारा मिशन फर्म के भीतर से ही अगले सौ दिग्गज तैयार करना है। हर बार हमने इनसाइडर के लिए रोजगार के अवसर सृजित किए और जब हमें उपयुक्त कर्मचारी नहीं मिल पाए तो बाहर से नियुक्तियों का सहारा लिया।

मोजो वापस आ गया है, लेकिन बाजार समर्थन नहीं कर रहा है, विकास के लिए रणनीति क्या होगी?

यदि आप पिछले वित्तीय वर्ष 2024 को देखें, तो आप देखेंगे कि हमारे और हमारे प्रतिस्पर्धियों के बीच का अंतर कम हो गया है। मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मैं विनर सर्किल में हूं। इस बाजार में, जहां खर्च को लेकर स्थिति सतर्क है, लागत अनुकूलन और उत्पादकता-आधारित सौदों के प्रयास ज्यादा हैं और हम इन सभी श्रेणियों से जुड़े हुए हैं।

आप भारत में जीसीसी में वृद्धि को किस नजरिये से देख रहे हैं?

मेरा मानना है कि हरेक व्यवसाय के लिए टेक्नोलॉजी जरूरी है।

First Published - October 7, 2024 | 11:39 PM IST

संबंधित पोस्ट