कंपनियां

Coal India का सीएसआर एक्सपेंडिचर 10 वर्षों में 5,570 करोड़ रुपये के पार

कोल इंडिया के चेयरमैन पी एम प्रसाद ने कहा कि रविवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, कौशल विकास, खेल और महिला सशक्तीकरण पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

Published by
भाषा   
Last Updated- December 16, 2024 | 6:37 AM IST

कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने पिछले एक दशक में कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) पहलों पर 5,570 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। कोल इंडिया के चेयरमैन पी एम प्रसाद ने कहा कि रविवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, कौशल विकास, खेल और महिला सशक्तीकरण पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

रविवार को तीसरे सीआईएल सीएसआर सम्मेलन 2024 का उद्घाटन करते हुए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने आम लोगों के जीवन को बेहतर बनाने में एसएसआर पहलों की महत्वपूर्ण भूमिका का उल्लेख किया। उन्होंने कैंसर रोगियों की मदद करने के लिए सीआईएल के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह की पहल राष्ट्र के समग्र विकास में योगदान करती है।

प्रसाद ने कहा, ”कोल इंडिया ने पिछले 10 वर्षों में कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व पहलों में 5,570 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।”

कोयला सचिव विक्रम देव दत्त ने पिछले दशक में कोयला कंपनियों की प्रभावशाली सीएसआर परियोजनाओं के लिए सराहना की। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं ने कोयला वाले क्षेत्रों पर सकारात्मक प्रभाव डाला है।

First Published : December 16, 2024 | 6:37 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)