कंपनियां

Cipla Q3 Results: मुनाफा सात फीसदी बढ़कर 808 करोड़ रुपये पर पहुंचा

Published by
भाषा
Last Updated- January 25, 2023 | 4:28 PM IST

प्रमुख फार्मा कंपनी सिप्ला (Cipla) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2022-23 की अक्टूबर-दिसंबर की तीसरी तिमाही में सात फीसदी बढ़कर 808 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी।

सिप्ला ने पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 757 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी की कुल परिचालन आय 5,479 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,810 करोड़ रुपये हो गई।

दिसंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष के पहले नौ माह में कंपनी का शुद्ध लाभ बढ़कर 2,311 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल समान अवधि में यह 2,176 करोड़ रुपये रहा था।

First Published : January 25, 2023 | 4:28 PM IST