सीजी पावर के अल्पांश हिस्सेदारों में हो रहा बदलाव

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 3:17 AM IST

सीजी पावर ऐंड इंडस्ट्रियल सॉल्युशंस पर नियंत्रण के लिए 700 करोड़ रुपये के सौदे की ट््यूब इन्वेस्टमेंट की घोषणा के दो हफ्ते के भीतर कंपनी में अल्पांश शेयरधारिता के स्तर में बदलाव दिखा है। मौजूदा निवेशकों केकेआर और एलऐंडटी फाइनैंस ने खुले बाजार में अपनी हिस्सेदारी बेच दी, वहीं ब्लू डायमंड प्रॉपर्टीज जैसे नए निवेशक ने कदम बढ़ाया है।
मंगलवार को येस बैंक ने दो चरणों में कंपनी की 8.3 फीसदी हिस्सेदारी बेची जबकि जीडीएन इन्वेस्टमेंट्स ने खुले बाजार से 0.7 फीसदी हिस्सेदारी ली। जून के आखिर में बैंक के पास कंपनी की 12.79 फीसदी हिस्सेदारी थी।
एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, ब्लू डायमंड प्रॉपर्टीज ने सीजी पावर की 6.6 फीसदी हिस्सेदारी सोमवार को खुले बाजार से खरीदी। एक अन्य निवेशक सिंग्युलैरिटी होल्डिंग्स ने भी उसी दिन कंपनी की 0.6 फीसदी हिस्सेदारी ले ली। कंपनी के शेयरों मेंं पिछले एक हफ्ते में हुए बल्क डील में केकेआर, विस्तारा आईटीसीएल इंडिया और एलऐंडटी फाइनैंस शामिल है। एक्सचेंजों के आंकड़े बताते हैं कि 7 अगस्त को केकेआर इंडिया डेट ऑपरच्युनिटीज फंड-2 ने कंपनी की 1.2 फीसदी हिस्सेदारी बेची, जबकि केकेआर इंडियन फाइनैंंशियल सर्विसेज ने दो चरणों में 5.8 फीसदी हिस्से की बिकवाली की। उधर, एलऐंडटी फाइनैंंस ने दो चरणों में 10 फीसदी हिस्सेदारी बेची जबकि विस्तारा आईटीसीएल ने 0.8 फीसदी हिस्सेदारी और बेची।

First Published : August 19, 2020 | 12:44 AM IST