कंपनियां

CG पावर का 7,600 करोड़ का दांव: गुजरात में बनेगा सेमीकंडक्टर का ‘आत्मनिर्भर’ कारखाना

CG पावर अपनी सेमीकंडक्टर फैसिलिटी को बनाने के लिए सरकार से सब्सिडी, निवेशकों से इक्विटी और बैंकों से ऋण लेने की योजना बना रही है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 01, 2024 | 3:20 PM IST

CG पावर और इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस (CG Power and Industrial Solutions) गुजरात के साणंद में एक सेमीकंडक्टर फैसिलिटी (Semiconductor facility) स्थापित करेगी। यह निवेश पांच सालों में किया जाएगा और इसकी कुल लागत 7,600 करोड़ रुपये होगी।

सीजी पावर अपनी सेमीकंडक्टर फैसिलिटी को बनाने के लिए सरकार से सब्सिडी, निवेशकों से इक्विटी और बैंकों से ऋण लेने की योजना बना रही है।

CG पावर, रेनेसास और स्टार्स माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स मिलकर एक नई फैसिलिटी

CG पावर, रेनेसास और स्टार्स माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स मिलकर एक नई फैसिलिटी OSAT बनाएंगे। यह फैसिलिटी सेमीकंडक्टर चिप्स को इकट्ठा और टेस्ट करेगी। रेनेसास इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन जापान की एक प्रमुख सेमीकंडक्टर कंपनी है। वहीं, स्टार्स माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स थाईलैंड की एक प्रमुख OSAT कंपनी है।

Also Read: Welspun को BMC से मिला 4,124 करोड़ रुपये का ऑर्डर, लगाएगा वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट

OSAT का क्या मतलब है?

OSAT का मतलब है “Outsourced Semiconductor Assembly and Test“। यह एक ऐसी कंपनी है जो सेमीकंडक्टर चिप्स को इकट्ठा और टेस्ट करती है।

OSAT कंपनियां सेमीकंडक्टर चिप्स के निर्माण में शामिल सभी चरणों को नहीं करती हैं। वे आमतौर पर चिप्स को डिजाइन करने या वेफर बनाने में शामिल नहीं होती हैं। इसके बजाय, वे चिप्स को अंतिम उत्पाद में बदलने के लिए जिम्मेदार होती हैं।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को सेमीकंडक्टर चिप्स बनाने के लिए सेमीकंडक्टर विनिर्माण सब्सिडी योजना को मंजूरी दी है। सरकार ने इस योजना के तहत एक संयुक्त उद्यम (ज्वाइंट वेंचर) बनाने की भी मंजूरी दी है।

JV का 92.3 प्रतिशत स्वामित्व सीजी के पास होगा

बयान में कहा गया है कि संयुक्त उद्यम (JV) का 92.3 प्रतिशत स्वामित्व CG के पास होगा और रेनेसा और स्टार्स माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स प्रत्येक के पास लगभग 6.8 प्रतिशत और 0.9 प्रतिशत की इक्विटी पूंजी होगी। साणंद में फैसिलिटी की क्षमता प्रति दिन 15 मिलियन यूनिट होगी।

First Published : March 1, 2024 | 3:20 PM IST