Carborundum Universal Q1 Results: कंपनी ने अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी का जून तिमाही का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 43 फीसदी बढ़ा है। वहीं अगर कंपनी की आय की बात करें तो इसमें 5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दर्ज की है। वहीं एबिटडा में 33 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। इसके साथ ही एबिटडा मार्जिन में भी कंपनी ने बढ़त दर्ज की है।
जारी आंकड़ों के अनुसार कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 79 करोड़ रुपये से बढ़कर 113 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। वहीं कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 1140 करोड़ रुपये से बढ़कर 1203 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। एबिटडा में भी तेज बढ़त दर्ज हुई है और ये 127 करोड़ रुपये से बढ़कर 169 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। वहीं एबिटडा मार्जिन 11.2 फीसदी से बढ़कर 14.1 फीसदी पर पहुंच गया है।
ये भी पढ़ें- JULY Services PMI: सर्विस सेक्टर ने पकड़ी रफ्तार, जुलाई में 13 साल के हाई पर पहुंचा पीएमआई
क्या करती है कंपनी
कार्बोरंडम यूनिवर्सल लिमिटेड(Carborundum Universal Limited) , अपनी सहायक कंपनियों के साथ मिलकर भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिरेमिक और इलेक्ट्रोमिनरल्स का निर्माण और बिक्री करती है।
कंपनी ऑटोमोटिव, रसायन, रक्षा, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऊर्जा, भोजन, भारी उद्योग, जीवन शैली, चिकित्सा और खनिज और धातुकर्म उद्योगों में उपयोग किए जाने वाले औद्योगिक सिरेमिक भी प्रदान करती है।
इसके अलावा, यह एसिड प्रूफ सीमेंट, पॉलिमर कंक्रीट उत्पाद, फिटिंग जैसे सुपर रेफ्रेक्ट्रीज़ का निर्माण करता है। कंपनी की स्थापना 1954 में हुई थी और यह चेन्नई, भारत में स्थित है।