भारत के जरिये विस्तार पर जोर देगी कैपजेमिनाई

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 1:38 AM IST

पेरिस में मुख्यालय वाली आईटी सेवा प्रदाता कैपजेमिनाई के लिए भारत हमेशा से उसके वैश्विक ग्राहकों के लिए सेवा डिलिवरी की रीढ़ रहा है, लेकिन कंपनी अब भारत से ज्यादा वैल्यू आकष्रित करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। कंपनी अल्ट्रॉन टेक्नोलॉजीज के अधिग्रहण के साथ दुनियाभर में अपनी इंजीनियरिंग शोध एवं विकास उपस्थिति बढ़ा रही है।
भारत में कंपनी के करीब 149,000 कर्मचारी हैं और वह इस साल 60,000 सहायकों की नियुक्ति की संभावना तलाश रही है। इनमें से 30,000 नियुक्तियां विभिन्न कैम्पस से फ्रेशर के तौर पर और शेष लैटरल के रूप में की जाएंगी।

भारत में कैपजेमिनाई के मुख्य कार्याधिकारी अश्विन यार्डी का मुख्य जोर यह सुनिश्चित करने पर है कि भारतीय इकाई भी कंपनी को इंजीनियरिंग आरऐंडडी, परिचालन प्रौद्योगिकी और आईटी के हब के तौर पर पहचान दिलाने की वैश्विक योजनाओं के अनुरूप कार्य कर रही है। 
यार्डी ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘जब हमने अल्ट्रॉन का अधिग्रहण किया था तो हमारी रणनीति इंटेलीजेंट उद्योग में अग्रणी बनने की थी। यदि आप कैपजेमिनाई में हमारी इंजीनियरिंग के आकार को देखते हैं तो हम अग्रणी हैं। इससे संबंधित हम ऑटोनोमस कार प्लेटफॉर्म बनाने और भारत में 5जी लैब्स स्थापित करने पर ध्यान दे रहे हैं।’

अपने ग्राहक आधार में 5जी सॉल्युशनों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए कुछ महीने पहले कैपजेमिनाई ने मुंबई में 5जी लैब स्थापित करने की घोषणा की थी। मुंबई में 1,300 वर्ग फुट क्षेत्र में फैली यह 5जी लैब सहयोगात्मक परिवेश प्रदान करती है, जिससे स्थानीय नियमों के अनुसार नेटवर्क, क्लाउड, एज कम्प्यूटिंग, हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर सॉल्युशनों पर तकनीक का लाभ उठाने में मदद मिलती है। 
यार्डी का मानना है कि कंपनी के डिवीजन के तौर पर सोगेटी के साथ इंजीनियरिंग हमेशा से कैपजेमिनाई का पसंदीदा क्षेत्र रहा है। साथ ही वर्ष 2014 में आईगेट के अधिग्रहण से उसे और ज्यादा ताकत मिली और अब एल्ट्रॉन अधिग्रहण के जरिये कंपनी इंजीनियरिंग और आरऐंडडी सेवा प्रदाता के मोर्चे पर आगे बढऩे पर ध्यान केंद्रित कर रही है। इसका उसके इंजीनियरिंग व्यवसाय में वृद्घि के तौर पर असर दिखा है, जिसमें कैलेंडर वर्ष 2021 की दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 16 प्रतिशत तक की वृद्घि हुई। यार्डी ने कहा, ‘ओटी और आईटी इंटिग्रेशन से पूरी तरह बदलाव के साथ हम इसके दो अंक में बढऩे और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अग्रणी बनने की संभावना तलाश रहे हैं।’

First Published : August 24, 2021 | 1:34 AM IST