facebookmetapixel
300% का तगड़ा डिविडेंड! IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी का निवेशकों को गिफ्ट, रिकॉर्ड डेट भी फिक्सICICI Bank Q3 Results: मुनाफा 4% घटकर ₹11,318 करोड़ पर, NII में 7.7% की बढ़ोतरीX पर लेख लिखिए और जीतिए 1 मिलियन डॉलर! मस्क ने किया मेगा इनाम का ऐलान, जानें पूरी डिटेलChatGPT में अब आएंगे Ads, अमेरिका के यूजर्स के लिए ट्रायल शुरूलक्ष्मी मित्तल के पिता मोहन लाल मित्तल का निधन, उद्योग और समाज में गहरा शोकHDFC Bank Q3 Results: नेट प्रॉफिट 11.5% बढ़कर ₹18,654 करोड़ पर पहुंचा, NII ₹32,600 करोड़ के पारहर 40 शेयर पर मिलेंगे 5 अतिरिक्त शेयर! IT और कंसल्टिंग कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सYES Bank की कमाई में जबरदस्त उछाल, Q3 में मुनाफा 55% बढ़ाएक शेयर टूट जाएगा 5 टुकड़ों में! इंजीनियरिंग सेक्टर की कंपनी करने जा रही स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सElon Musk का बड़ा दावा! OpenAI और Microsoft को चुकाना होगा $134 अरब का हर्जाना

Byju’s ने एनसीएलटी के आदेश के ​खिलाफ खटखटाया कर्नाटक हाई कोर्ट का दरवाजा

एनसीएलटी बेंगलूरु ने 12 जून को बैजूस को मौजूदा शेयरधारकों और उनकी शेयरधारिता के संबंध में यथास्थिति बनाए रखने को कहा था।

Last Updated- June 23, 2024 | 9:16 PM IST
Byju's

संकट से जूझ रही एडटेक फर्म बैजूस (Byju’s) ने दूसरे राइट्स इश्यू पर आगे बढ़ने से रोकने वाले राष्ट्रीय कंपनी वि​धि पंचाट (NCLT) के आदेश को चुनौती देते हुए कर्नाटक उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। इस पर 24 जून को सुनवाई होने की संभावना है। इससे पहले 18 जून और 21 जून को सुनवाई हुई थी।

एनसीएलटी के आदेशों को राष्ट्रीय कंपनी वि​धि अपील पंचाट (NCLAT) के समक्ष चुनौती ​दिए जाने की संभावना थी। लेकिन बैजूस ने कर्नाटक उच्च न्यायालय में याचिका दा​खिल की है।

एनसीएलटी बेंगलूरु ने 12 जून को बैजूस को मौजूदा शेयरधारकों और उनकी शेयरधारिता के संबंध में यथा​स्थिति बनाए रखने को कहा था। 13 जून को उपलब्ध इस आदेश में कहा गया है, ‘मुख्य याचिका के निपटारे तक मौजूदा शेयरधारकों और उनकी शेयरधारिता के संबंध में यथास्थिति बरकरार रखी जानी चाहिए।’

इसका मतलब यह है कि जब तक पंचाट इस मामले पर फैसला नहीं ले लेता, तब तक बैजूस को शेयर जारी करने और 20 करोड़ डॉलर के राइट्स इश्यू से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल करने से प्रतिबंधित कर दिया गया है। मामले की सुनवाई 4 जुलाई को होगी।

दूसरा राइट्स इश्यू 13 मई को शुरू हुआ था और 13 जून को समाप्त होने की उम्मीद थी। इसके साथ ही, बैजूस को दूसरे राइट्स इश्यू से प्राप्त किसी भी धनराशि का उपयोग करने की अनुमति नहीं दी गई थी और दूसरे राइट्स इश्यू से प्राप्त राशि को एक अलग खाते में जमा करना पड़ा था।

एनसीएलटी ने बैजूस को 29 जनवरी को राइट्स इश्यू खुलने से लेकर अब तक संबंधित एस्क्रो बैंक खातों का पूरा ब्योरा 12 जून से 10 दिन के भीतर दाखिल करने का भी निर्देश दिया था।

उद्योग सूत्रों के अनुसार कानूनी लड़ाई से एडटेक फर्म के परिचालन पर विपरीत प्रभाव पड़ने की आशंका है। साथ ही विक्रेताओं को बकाया राशि का भुगतान करने के अलावा कर्मचारियों को वेतन देने में भी समस्या आ सकती है।

First Published - June 23, 2024 | 9:16 PM IST

संबंधित पोस्ट