facebookmetapixel
केंद्र की तर्ज पर महाराष्ट्र शुरू करेगा राज्य विनिर्माण मिशनकर्ज माफी को लेकर सड़कों पर उतरे किसान, सरकार ने की बातचीत की अपीलBFSI Summit 2025: AI का इस्तेमाल जिम्मेदारी से हो, वरना बढ़ सकता है पक्षपातयोगी सरकार का किसानों के लिए बड़ा फैसला, गन्ना मूल्य 30 रुपये प्रति कुंतल बढ़ायाVodafone Idea AGR मामले में सरकार का पहला बयान, कंपनी को मिलेगी राहत? सिंधिया ने बतायाL&T Q2FY26 Result: मुनाफा 16% बढ़कर ₹3,926 करोड़ पर पहुंचा, रेवेन्यू भी 10% बढ़ाQ2 में 73% बढ़ा गया इस लिकर कंपनी का मुनाफा, गुरुवार को शेयरों में दिख सकता है एक्शनBFSI Summit 2025: भारत बन रहा ग्लोबल बैंकों का पसंदीदा बाजार, लुभा रहे नियामकीय सुधारBFSI Summit 2025: बैंक इश्यू मजबूत लेकिन सप्लाई सीमित रहने की संभावनाAdani Stock: 20% रिटर्न दे सकता हैं एनर्जी शेयर, ब्रोकरेज की सलाह- खरीद लें; स्मार्ट मीटर इंस्टॉलेशन से बढ़ेगा मुनाफा

Byju’s ने एनसीएलटी के आदेश के ​खिलाफ खटखटाया कर्नाटक हाई कोर्ट का दरवाजा

एनसीएलटी बेंगलूरु ने 12 जून को बैजूस को मौजूदा शेयरधारकों और उनकी शेयरधारिता के संबंध में यथास्थिति बनाए रखने को कहा था।

Last Updated- June 23, 2024 | 9:16 PM IST
Byju's

संकट से जूझ रही एडटेक फर्म बैजूस (Byju’s) ने दूसरे राइट्स इश्यू पर आगे बढ़ने से रोकने वाले राष्ट्रीय कंपनी वि​धि पंचाट (NCLT) के आदेश को चुनौती देते हुए कर्नाटक उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। इस पर 24 जून को सुनवाई होने की संभावना है। इससे पहले 18 जून और 21 जून को सुनवाई हुई थी।

एनसीएलटी के आदेशों को राष्ट्रीय कंपनी वि​धि अपील पंचाट (NCLAT) के समक्ष चुनौती ​दिए जाने की संभावना थी। लेकिन बैजूस ने कर्नाटक उच्च न्यायालय में याचिका दा​खिल की है।

एनसीएलटी बेंगलूरु ने 12 जून को बैजूस को मौजूदा शेयरधारकों और उनकी शेयरधारिता के संबंध में यथा​स्थिति बनाए रखने को कहा था। 13 जून को उपलब्ध इस आदेश में कहा गया है, ‘मुख्य याचिका के निपटारे तक मौजूदा शेयरधारकों और उनकी शेयरधारिता के संबंध में यथास्थिति बरकरार रखी जानी चाहिए।’

इसका मतलब यह है कि जब तक पंचाट इस मामले पर फैसला नहीं ले लेता, तब तक बैजूस को शेयर जारी करने और 20 करोड़ डॉलर के राइट्स इश्यू से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल करने से प्रतिबंधित कर दिया गया है। मामले की सुनवाई 4 जुलाई को होगी।

दूसरा राइट्स इश्यू 13 मई को शुरू हुआ था और 13 जून को समाप्त होने की उम्मीद थी। इसके साथ ही, बैजूस को दूसरे राइट्स इश्यू से प्राप्त किसी भी धनराशि का उपयोग करने की अनुमति नहीं दी गई थी और दूसरे राइट्स इश्यू से प्राप्त राशि को एक अलग खाते में जमा करना पड़ा था।

एनसीएलटी ने बैजूस को 29 जनवरी को राइट्स इश्यू खुलने से लेकर अब तक संबंधित एस्क्रो बैंक खातों का पूरा ब्योरा 12 जून से 10 दिन के भीतर दाखिल करने का भी निर्देश दिया था।

उद्योग सूत्रों के अनुसार कानूनी लड़ाई से एडटेक फर्म के परिचालन पर विपरीत प्रभाव पड़ने की आशंका है। साथ ही विक्रेताओं को बकाया राशि का भुगतान करने के अलावा कर्मचारियों को वेतन देने में भी समस्या आ सकती है।

First Published - June 23, 2024 | 9:16 PM IST

संबंधित पोस्ट