ब्रिटेन सरकार में मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स ने रविवार को कहा कि नई सरकार टाटा स्टील (Tata Steel) के साथ चल रही बातचीत में रोजगार नुकसान से बचने को प्राथमिकता दे रही है। लो-कार्बन टेक्नोलॉजी पर अमल के लिए सरकारी समर्थन पाने के प्रयास में यह बातचीत की जा रही है।
ब्रिटेन में सबसे बड़ी इस्पात उत्पादक टाटा ने गुरुवार को एक कार्बन-केंद्रित ब्लास्ट फर्नेस में काम बंद करना शुरू किया, जबकि एक अन्य को सितंबर में बंद किया जाना है। इससे साउथ वेल्स के पोर्ट टालबोट में 2,800 रोजगार समाप्त हो सकते हैं।
नई सरकार को 50 करोड़ पौंड (63.5 करोड़ डॉलर) के सहायता पैकेज पर हस्ताक्षर करने की आवश्यकता होगी, जिस पर पिछली सरकार ने टाटा स्टील के साथ कम कार्बन वाली इलेक्ट्रिक आर्क फर्नेस में मदद के लिए सहमति जताई थी, लेकिन यूनियनें टाटा के साथ बेहतर समझौते की उम्मीद कर रही हैं, जिससे नौकरियों के कुछ नुकसान को रोका जा सकेगा।
रेनॉल्ड्स ने बीबीसी को बताया, ‘हम इसे एक बड़ी प्राथमिकता के तौर पर देख रहे हैं।’उन्होंने कहा, ‘मैं यह सुनिश्चित करना चाहूंगा कि नौकरी की गारंटी हमारी बातचीत का मुख्य हिस्सा हो।’