facebookmetapixel
DPDP नियम लागू होने के बाद बढ़ेगी सहमति प्रबंधकों की मांग और भूमिकाअगले पांच वर्षों में 5 करोड़ भारतीय निकलेंगे छुट्टियों पर, पर्यटन उद्योग में आएगी लंबी उछालDPDP कानून के बाद एआई ट्रेनिंग का पर नया संकट: सहमति, डेटा हटाने और बढ़ती लागतों से कंपनियों की बढ़ेगी चुनौतीसंयुक्त राष्ट्र महासचिव गुतारेस से मिले जयशंकर, भारत की विकास यात्रा के प्रति समर्थन के लिए दिया धन्यवाद90% लोग फर्जी सेलेब्रिटी विज्ञापनों के झांसे में, भारतीयों को लग रही औसतन 34,500 रुपये की चपतभारत में बनी दवाओं की होगी दुनिया भर में सप्लाई : ईलाई लिली इंडियाआंध्र प्रदेश ने अगले एक दशक में $1 लाख करोड़ के निवेश का रखा लक्ष्य, नायडू ने किया पेश रोडमैपमुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की रफ्तार जांचेंगे PM मोदी, सूरत में निर्माणाधीन स्टेशन का करेंगे निरीक्षणEditorial: भारत-भूटान संबंधों में नई ऊर्जा, चीन की बढ़त रोकने की रणनीतिक पहलगेहूं उत्पादों के निर्यात की अनुमति की मांग ने पकड़ी रफ्तार, उपभोक्ता मंत्रालय ने DGFT से किया अनुरोध

बीएमडब्ल्यू जल्द खरीदेगी भारत से पुर्जे

Last Updated- December 07, 2022 | 3:41 AM IST

जर्मनी की लक्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू दुनियाभर में अपनी कारों के लिए सीधे भारत से कम्पोनेंट खरीदने के लिए पहला करार अब से 8 सप्ताह बाद करने वाली है।


फिलहाल बीएमडब्ल्यू भारत के मध्यम दर्जे के सप्लायरों से अपनी 3 सीरीज और 5 सीरीज सेडान के लिए हॉर्न खरीदती है, जबकि मोटर बाइक के लिए हैंडल-बार और डाई कास्ट जैसे कम्पोनेंट पहले ही वह सीधे भारत से खरीदती है।

बीएमडब्ल्यू इंडिया के अध्यक्ष पीटर क्रोंशनैबल का कहना है कि पिछले सप्ताह उच्च प्रतिनिधि मंडल जिसमें खरीद-फरोख्त से जुड़े वैश्विक मंडल के सदस्य 10 सप्लायरों से मिले थे और उन्होंने उनमें से इस काम के लिए कुछ का चुनाव भी कर लिया है। कंपनी ने पहले संकेत दिए थे कि वह फॉर्जिंग्स और कास्टिंग्स जैसे उत्पादों का भारत से खरीदेंगी।

कंपनी इसी के साथ इलेक्ट्रिक्ल कम्पोनेंट के साथ-साथ कारों में इस्तेमाल होने वाले सॉफ्टवेयर भी देश से खरीदने पर भी विचार कर रही थी। क्रोंशनैबल ने बिना किसी खुलासे के बताया कि प्रतिनिधि मंडल ने इंफोसिस टेक्नोलॉजीस से भी इस सिलसिले में बात की थी।

खरीद-फरोख्त से जुड़े वैश्विक मंडल के सदस्य रिचर्ड डीज का कहना है कि उन्हें भारतीय सप्लायरों की क्षमताओं पर पूर भरोसा है। उन्होंने कहा कि ठेके कुछ हफ्तों में  ही सप्लायरों को दे दिए जाएंगे। अपने चेन्नई संयंत्र के लिए स्थानीय खरीद को बढ़ाने पर उन्होंने संकेत दिया कि मौजूदा परिचालन स्तर पर बहुत अच्छे प्रस्ताव नहीं मिले हैं। 

क्रोंशनैबल के मुताबिक संयंत्र में 3 सीरीज और 5 सीरीज सेडान की 3 हजार कारें असेंबल की जाती हैं और सिर्फ इतनी कारों के लिए स्थानीय सप्लाई की जरूरत नहीं है। फिलहाल कंपनी सिर्फ 10 प्रतिशत पुर्जे स्थानीय स्तर पर मंगाती है।

First Published - June 4, 2008 | 9:52 PM IST

संबंधित पोस्ट