कंपनियां

Blue Dart ने वी एन अय्यर को समूह सीएफओ, सुधा पई को Blue Dart Express का सीएफओ बनाया

कंपनी ने एक बयान में कहा कि अपनी नई भूमिका में अय्यर बीडीईएल, बीडीएएल और कॉनकॉर्ड एयर लॉजिस्टिक्स लिमिटेड के समूह CFO के रूप में काम करेंगे।

Published by
भाषा   
Last Updated- June 13, 2023 | 12:45 PM IST

लॉजिस्टिक कंपनी ब्लू डार्ट ने मंगलवार बताया कि उसने वी एन अय्यर को समूह सीएफओ और सुधा पई को Blue Dart Express Lmited का सीएफओ बनाया है। उनकी नियुक्ति एक सितंबर 2023 से प्रभावी होगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि अपनी नई भूमिका में अय्यर ब्लू डार्ट एक्सप्रेस लिमिटेड (Blue Dart Express Limited), ब्लू डार्ट एविएशन लिमिटेड (बीडीएएल) और कॉनकॉर्ड एयर लॉजिस्टिक्स लिमिटेड (कॉल) के समूह सीएफओ के रूप में काम करेंगे।

उन्होंने इससे पहले पांच साल तक ब्लू डार्ट एविएशन लिमिटेड के सीएफओ के रूप में काम किया है। दूसरी ओर पई एक लागत लेखाकार हैं और इस समय वह डीएचएल समूह की सहायक कंपनी डीएचएल ग्लोबल फॉरवर्डिंग, इंडिया में मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में काम कर रही हैं।

First Published : June 13, 2023 | 12:45 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)