facebookmetapixel
जयप्रकाश एसोसिएट्स के लिए वेदांत और अदाणी की पेशकश पर मतदान करेंगे लेनदारStock Market: मजबूत वैश्विक रुख से भारतीय बाजार में तेजी, सेंसेक्स 76 अंक उछलाMSCI EM इंडेक्स में भारत का वेटेज घटा, 2 साल के निचले स्तर पर आयाIVF कंपनियां AI से घटाएंगी इलाज की लागत, भ्रूण और शुक्राणु चयन में सटीकता से सफलता दर होगी अधिकजुलाई में भारत का कपड़ा निर्यात 9% बढ़ा, अमेरिका के ब्रांड छूट पर ऑर्डर बरकरार रखने को हुए तैयारनवीन जिंदल बोले: सितंबर तक कमजोर रहेगी इस्पात की मांग, मगर अक्टूबर से दिखेगा तेज उछालट्रंप के टैरिफ झटकों ने भारत को दूसरी पीढ़ी के सुधारों की ओर धकेलाभारत के मास मार्केट संभावनाओं को खोलने के लिए जरूरी है रचनात्मक नीतिगत पहलEditorial: सरकार ने जीएसटी सुधार और रणनीतिक विनिवेश को दिया नया जोरEPAM Systems के नए CEO बोले: कंपनी लगा रही AI पर बड़ा दांव, ग्राहकों की जरूरतों पर रहेगा फोकस

Blinkit अब Zomato से ज्यादा कीमती, एक साल में 2 से 13 अरब डॉलर हुई वैल्यूएशन

Goldman Sachs के अनुसार Zomato का फूड डिलिवरी एबिटा मार्जिन पहले ही वैश्विक फूड डिलिवरी प्लेटफार्मों में सबसे ज्यादा है और ​क्विक कॉमर्स में भी ऐसा ही होने की उम्मीद है।

Last Updated- April 26, 2024 | 11:28 PM IST
Blinkit

जोमैटो के स्वामित्व वाली ​क्विक कॉमर्स फर्म ब्लिंकइट का निहित मूल्य अब उसके मुख्य फूड डिलिवरी कारोबार से ज्यादा है। गोल्डमैन सैक्स के विश्लेषकों ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। जोमैटो के संस्थापक और मुख्य कार्य अ​धिकारी दीपिंदर गोयल पिछली कुछ तिमाहियों से इस बात का संकेत दे रहे थे कि ​क्विक कॉमर्स कारोबार मुख्य फूड डिलिवरी कारोबार से आगे निकलने के लिए पूरी तरह तैयार है।

गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट में कहा गया है ‘हम गौर कर रहे हैं कि जोमैटो के हमारे ‘सम ऑफ द पार्ट्स’ (एसओटीपी – वि​भिन्न सहायक कंपनियों या कारोबारों का आकलन और कुल योग) में ब्लिंकइट का मूल्यांकन अब 13 अरब डॉलर है जबकि मार्च 2023 में यह दो अरब डॉलर था। उसका प्रति शेयर 119 रुपये का निहित मूल्य पहली बार फूड डिलिवरी के 98 रुपये की तुलना में अधिक है।’ फिलहाल जोमैटो का बाजार पूंजीकरण लगभग 20 अरब डॉलर है।

गोल्डमैन सैक्स के अनुसार जोमैटो का फूड डिलिवरी एबिटा मार्जिन पहले ही वैश्विक फूड डिलिवरी प्लेटफार्मों में सबसे ज्यादा है और ​क्विक कॉमर्स में भी ऐसा ही होने की उम्मीद है। निवेश बैंक ने अनुमान जताया है कि वित्त वर्ष 2024-27 के बीच ब्लिंकइट का सकल ऑर्डर मूल्य (जीओवी) 53 प्रतिशत चक्रवृद्धि की दर से बढ़ेगा। उसने कहा कि ब्लिंकइट के सकल ऑर्डर मूल्य की वृद्धि के साथ-साथ मार्जिन में सुधार भी लगातार उम्मीदों से अधिक हो रहा है।

इसमें कहा गया है ‘अब हमें उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2029 तक ब्लिंकइट का जीओवी और एबिटा फूड डिलिवरी से अधिक रहेगा।’

साल 2022 में 56.8 करोड़ डॉलर के पूरी तरह शेयरों पर आधारित सौदे के जरिये फूड डिलिवरी क्षेत्र की दिग्गज ने ब्लिंकइट (अतीत में ग्रोफर्स) का अ​धिग्रहण किया था। इस अधिग्रहण से पहले कंपनी का मूल्य कथित तौर पर लगभग 80 करोड़ डॉलर था। तब ब्लिंकइट का मूल्यांकन एक अरब डॉलर से कम हो गया था।

किसी समय नकदी से लबालब रहने वाले कारोबार ब्लिंकइट ने तब से अपनी वित्तीय सेहत बेहतर बनाने की दिशा में प्रगति की है। 13 अरब डॉलर का मूल्यांकन मौजूदा भागीदारों में सबसे ज्यादा है। मिसाल के तौर पर साल 2023 में 20 करोड़ डॉलर की धनराशि जुटाने के बाद जेप्टो का मूल्यांकन 1.4 अरब डॉलर था।

सूत्रों के अनुसार 30 करोड़ डॉलर जुटाने के लिए बातचीत कर रही कंपनी का मूल्य 2.5 अरब डॉलर से लेकर तीन अरब डॉलर तक हो जाएगा। स्विगी के इंस्टामार्ट के मूल्यांकन का पता नहीं लग पाया है।

गोल्डमैन सैक्स के अनुसार बड़े असंगठित किराना क्षेत्र, शहरी क्षेत्रों में जनसंख्या का अ​धिक घनत्व तथा औसत ऑर्डर मूल्यों के लिए डिलिवरी लागत का अनुकूल अनुपात जैसे कारकों के कारण भारतीय ​क्विक कॉमर्स बाजार वृद्धि के लिए तैयार है।

First Published - April 26, 2024 | 11:27 PM IST

संबंधित पोस्ट