Representative Image
फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो और क्विक कॉमर्स इकाई ब्लिंकइट की मूल कंपनी इटरनल ने ब्लिंकइट में 600 करोड़ रुपये का निवेश किया है। रजिस्ट्रार ऑफ कंपनी के पास की गई नियामक फाइलिंग से इसका पता चला है।
यह निवेश ऐसे समय में आया है जब प्लेटफॉर्म प्रतिस्पर्धी क्विक कॉमर्स बाजार में अपने परिचालन का विस्तार करना चाहता है। ब्लिंकइट ने मार्च 2027 तक 3,000 डार्क स्टोर स्थापित करने का लक्ष्य रखा है। मगर वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही के परिणामों के मुताबिक कंपनी के डार्क स्टोर की संख्या 1,816 रही।
उल्लेखनीय है कि हालिया निवेश इस कैलेंडर वर्ष में ब्लिंकइट में किया गया तीसरा निवेश है। इस साल की शुरुआत में जनवरी में इटरनल ने ब्लिंकिट में 500 करोड़ रुपये का निवेश किया था और एक महीने बाद फरवरी में 1,500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश किया था। इस बारे में इटरनल के प्रवक्ता ने कहा, ‘यह इटरनल की सहायक कंपनी बीसीपीएल (ब्लिंक कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड) में नियमित नकदी निवेश है, जो ब्लिंकइट के नेटवर्क विस्तार और वृद्धि पहलों का समर्थन करने के लिए है। इसमें परिचालन घाटा, कार्यशील पूंजी और पूंजीगत व्यय शामिल हैं।’