कंपनियां

Black Box भारत में देगी 500 नौकरियां, बेंगलुरु में खोलेगी नया उत्कृष्टता केंद्र

कंपनी के दुनिया भर में 4,100 कर्मचारी है, जिनमें से एक हजार से अधिक कर्मचारी भारत में हैं।

Published by
आयुष्मान बरुआ   
Last Updated- September 21, 2023 | 10:44 PM IST

BSE और NSE पर लिस्टेड अमेरिकी आईटी समाधान कंपनी ब्लैक बॉक्स (पहले एजीसी नेटवर्क) बेंगलूरु में नया उत्कृष्टता केंद्र खोलेगी। कंपनी का मकसद भारत में अपने परिचालन को मजबूत करने का है। ब्लैक बॉक्स प्रौद्योगिकी और खुदरा क्षेत्र में एस्सार के प्रमुख निवेशकों में से एक है।

कंपनी ने कहा कि अपनी वैश्विक विस्तार योजनाओं के तहत ग्राहकों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए भारत में 500 नौकरियां देगी। इनमें से 200 लोगों को पहले ही नौकरी पर रखा जा चुका है और शेष कर्मचारियों की नियुक्ति अगले छह महीनों के दौरान की जाएगी।

कंपनी के दुनिया भर में 4,100 कर्मचारी है, जिनमें से एक हजार से अधिक कर्मचारी भारत में हैं। ब्लैक बॉक्स ने कहा कि नए केंद्र से निकट अवधि में कंपनी के मार्जिन में लगभग 50 करोड़ रुपये की वृद्धि होने की उम्मीद है।

50 हजार वर्ग फुट में फैले इस केंद्र में अत्याधुनिक आर ऐंड डी लैब, कमांड सेंटर, ग्राहकों के अनुरूप ऑफशोर डिलिवरी सेंटर और समर्पित चर्चा कक्ष हैं, जो सभी टीमों और क्षेत्रों में टीम वर्क को बढ़ावा देने के लिए तैयार किए गए हैं।

इस नई सुविधा केंद्र की शुरुआत पर ब्लैक बॉक्स ने कहा कि वह अपने सेवा पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए भी तैयार है, जिसमें प्रोग्राम मैनेजमेंट, सॉल्यूशंस इंजीनियरिंग, मैनेज्ड सर्विसेज और एक वैश्विक रिस्पॉन्स सेंटर के रूप में सेवा करते हुए अपने ग्राहकों के लिए सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला की पेशकश की जाती है।

ब्लैक बॉक्स लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक और ब्लैक बॉक्स कॉर्प के प्रेसिडेंट और मुख्य कार्याधिकारी संजीव वर्मा ने कहा, ‘हम डिजिटल इन्फ्रास्ट्रकचर समाधानों में उत्कृष्टता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और ब्लैक बॉक्स में यह रोमांचक समय है क्योंकि हम इस रणनीतिक केंद्र से अपने वैश्विक ग्राहकों को सेवा देने के लिए तत्पर हैं।’

ब्लैक बॉक्स आधुनिक व्यवसायों की गतिशील मांगों को पूरा करने के उद्देश्य से डिजिटल इन्फ्रास्ट्रकचर, एंटरप्राइज नेटवर्किंग और डिजिटल सहयोग में सेवाएं प्रदान करती है। कंपनी डेटा सेंटर सेवाओं, नेटवर्किंग समाधान और साइबर सुरक्षा पेशकश जैसे डोमेन में अपनी उपस्थिति मजबूत करने के लिए कमर कस रही है।

First Published : September 21, 2023 | 10:44 PM IST