कंपनियां

बिड़ला एस्टेट्स ने बेंगलूरु में जमीन खरीदी, आवासीय परियोजना विकसित करेगी

Published by
भाषा
Last Updated- May 08, 2023 | 10:12 PM IST

बिड़ला एस्टेट्स (Birla Estates) ने बेंगलूरु में 28.6 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है। कंपनी इस भूखंड पर एक आवासीय परियोजना विकसित करेगी, जिसकी अनुमानित बिक्री क्षमता 3,000 करोड़ रुपये होगी।

स्टॉक एक्सचेंजों को भेजी सूचना में सेंचुरी टेक्सटाइल्स ऐंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने कहा कि उसकी इकाई बिड़ला एस्टेट्स (Birla Estates) प्राइवेट लिमिटेड ने सरजापुर रोड, बेंगलुरु 28.6 एकड़ की जमीन खरीदी है। हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया कि उसने इस जमीन का अधिग्रहण कितनी कीमत में किया है।

बिड़ला एस्टेट्स आदित्य बिड़ला समूह की रियल एस्टेट इकाई है। नियामकीय सूचना में कहा गया है, ‘प्रस्तावित परियोजना से लगभग 3,000 करोड़ रुपये का राजस्व मिलने की उम्मीद है।’

 

First Published : May 8, 2023 | 10:12 PM IST