कंपनियां

नई इंसुलिन ग्लार्गिन दवा की आपूर्ति के लिए बायोकॉन बायोलॉजिक्स की सिविका के साथ भागीदारी

यह उत्पाद अमेरिका में सिविका के लेबल और कैलिफोर्निया में कैलआरएक्स ब्रांड के तहत बिकेगा, कंपनी अपने इंसुलिन ग्लार्गिन-वाईएफजीएन का विपणन भी जारी रखेगी

Published by
अंजलि सिंह   
Last Updated- October 18, 2025 | 3:29 AM IST

बायोकॉन की सहायक कंपनी बायोकॉन बायोलॉजिक्स (बीबीएल) ने अमेरिका स्थित गैर-लाभकारी दवा कंपनी सिविका के साथ अपनी भागीदारी की है, ताकि अमेरिका में एक नई इंसुलिन ग्लार्गिन दवा की आपूर्ति और वितरण किया जा सके।

इस कदम का उद्देश्य देश के 3.84 करोड़ मधुमेह रोगियों के लिए किफायती इंसुलिन की उपलब्धता बढ़ाना है। इस समझौते के तहत बायोकॉन बायोलॉजिक्स इंसुलिन का निर्माण और आपूर्ति करेगी, जबकि सिविका बायोकॉन बायोलॉजिक्स की मौजूदा विपणन स्वीकृति का उपयोग करते हुए एक निजी-लेबल व्यवस्था के तहत इसका व्यावसायीकरण करेगी।

यह उत्पाद अमेरिका में सिविका के लेबल और कैलिफोर्निया में कैलआरएक्स ब्रांड के तहत बेचा जाएगा। बायोकॉन बायोलॉजिक्स अपने स्वयं के इंसुलिन ग्लार्गिन-वाईएफजीएन का विपणन भी जारी रखेगी, जिसे 2021 में अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) द्वारा पहले इंटरचेंजेबल बायोसिमिलर के रूप में स्वीकृत किया गया था।

First Published : October 17, 2025 | 11:07 PM IST