Representative image
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भेल को दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) से 1,600 मेगावाट की परियोजना का ठेका मिला है। भेल ने बयान में कहा, इस 1600 मेगावाट कोडरमा सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट (एसटीपीपी) को अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धी बोली (आईसीबी) के जरिये हासिल किया गया।
कोयला आधारित इकाई झारखंड के कोडरमा जिले में ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद व निर्माण) आधार पर स्थापित की जाएगी। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) भारत की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग व विनिर्माण कंपनियों में से एक है।