सितंबर महीने में हाउसिंग फाइनैंस कंपनियों ने बेहतर वृद्धि दर्ज की है। त्योहारी सीजन के कारण आने वाले दिनों में भी यह रफ्तार जारी रहने की संभावना है। एलआईसी हाउसिंग फाइनैंस के एमडी और सीईओ सिद्धार्थ मोहंती ने कहा कि अक्टूबर और नवंबर में भी व्यक्तिगत खुदरा हाउसिंग सेग्मेंट में वृद्धि जारी रहेगी।
इस समय कम ब्याज दरों, आकर्षक उत्पाद, बिल्डरों की ओर से पेशकश जैसी कई वजहों से लोग खरीदारी के फैसले को टाल नहीं पा रहे हैं। जहां तक एलआईसी हाउसिंग का सवाल है, मोहंती ने कहा कि कारोबार कोविड के पहले के स्तर पर आ गया है। उन्होंने कहा कि सितंबर में कारोबार सिर्फ पहले के साल की समान अवधि की तुलना में बेहतर नहीं है, बल्कि कंपनी के इतिहात में इस अवधि के दौरान का सबसे बेहतर कारोबार है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि होम लोन सेग्मेंट में वित्त वर्ष 21 में दो अंकों की वृद्धि दर्ज होगी।
कंपनी ने सस्ते आवास में बेहतर कारोबार किया है, जबकि महंगे सेग्मेंट में भी तेजी है। मोहंती ने कहा, ‘मुंबई में हम बेहतर वृद्धि दर्ज कर रहे हैं क्योंकि स्टांप शुल्क घटा है। कंपनी के रूप में हम न सिर्फ मेट्रो में बेहतर वृद्धि देख रहे हैं, बल्कि छोटे व मझोले शहरों में भी कारोबार बढ़ा है।’ कंपनी ने गुरुवार को बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप के साथ समझौता किया है, जिसके माध्यम से इसका मकसद अंडरराइटिंग प्रॉसेस का डिजिटलीकरण, ग्राहकों की सेवा में सुधार और लागत घटाना है। डिजिटलीकरण की कवायद अगले 21 महीने चलेगी।