facebookmetapixel
नॉन-डिस्क्लोजर’ या गलत अनुमान? हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम रिजेक्शन की असली वजहें क्या होती हैंगाड़ियों की खुदरा बिक्री 2025 में 7.7% बढ़कर 2.81 करोड़ पहुंची: फाडायूपी में SIR के बाद मसौदा मतदाता सूची जारी, 2.89 करोड़ नाम हटेमोतीलाल ओसवाल MF का नया फ्लेक्सी कैप पैसिव FoF, शुरुआती निवेश 500 रुपये; कहां-कैसे लगेगा आपका पैसाHDFC बैंक में दो दिन में 4.5% गिरावट, निवेशकों के लिए चेतावनी या मौका? जानें क्या कह रहे एक्सपर्ट₹90 से ₹103 तक? Modern Diagnostic IPO की लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट में दिखा बड़ा संकेतCCI रिपोर्ट में खुुलासा: TATA-JSW-SAIL समेत 28 कंपनियों ने स्टील की कीमतें तय करने में सांठगांठ की2026 का IPO कैलेंडर: Jio से Coca-Cola तक, 9 बड़े नाम बाजार में एंट्री को तैयारSBI की उड़ान जारी: मार्केट कैप ₹10 लाख करोड़ के करीब, ब्रोकरेज ने कहा- ₹1,120 तक जा सकता है भाववेनेजुएला को तेल उत्पादन बढ़ाने के लिए 2040 तक 183 अरब डॉलर निवेश की जरूरत

हाउसिंग फाइनैंस कंपनियों के लिए बेहतर रहा सितंबर

Last Updated- December 14, 2022 | 10:58 PM IST

सितंबर महीने में हाउसिंग फाइनैंस कंपनियों ने बेहतर वृद्धि दर्ज की है। त्योहारी सीजन के कारण आने वाले दिनों में भी यह रफ्तार जारी रहने की संभावना है। एलआईसी हाउसिंग फाइनैंस के एमडी और सीईओ सिद्धार्थ मोहंती ने कहा कि अक्टूबर और नवंबर में भी व्यक्तिगत खुदरा हाउसिंग सेग्मेंट में वृद्धि जारी रहेगी।
इस समय कम ब्याज दरों, आकर्षक उत्पाद, बिल्डरों की ओर से पेशकश जैसी कई वजहों से लोग खरीदारी के फैसले को टाल नहीं पा रहे हैं। जहां तक एलआईसी हाउसिंग का सवाल है, मोहंती ने कहा कि कारोबार कोविड के पहले के स्तर पर आ गया है। उन्होंने कहा कि सितंबर में कारोबार सिर्फ पहले के साल की समान अवधि की तुलना में बेहतर नहीं है, बल्कि कंपनी के इतिहात में इस अवधि के दौरान का सबसे बेहतर कारोबार है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि होम लोन सेग्मेंट में वित्त वर्ष 21 में दो अंकों की वृद्धि दर्ज होगी।
कंपनी ने सस्ते आवास में बेहतर कारोबार किया है, जबकि महंगे सेग्मेंट में भी तेजी है। मोहंती ने कहा, ‘मुंबई में हम बेहतर वृद्धि दर्ज कर रहे हैं क्योंकि स्टांप शुल्क घटा है। कंपनी के रूप में हम न सिर्फ मेट्रो में बेहतर वृद्धि देख रहे हैं, बल्कि छोटे व मझोले शहरों में भी कारोबार बढ़ा है।’ कंपनी ने गुरुवार को बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप के साथ समझौता किया है, जिसके माध्यम से इसका मकसद अंडरराइटिंग प्रॉसेस का डिजिटलीकरण, ग्राहकों की सेवा में सुधार और लागत घटाना है। डिजिटलीकरण की कवायद अगले 21 महीने चलेगी।

First Published - October 8, 2020 | 11:50 PM IST

संबंधित पोस्ट