Bata Q2 results 2025: जूता-चप्पल कंपनी बाटा इंडिया लिमिटेड ने सोमवार को सितंबर तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया। कंपनी का 30 सितंबर, 2025 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का एकीकृत नेट मुनाफा 73.26 प्रतिशत घटकर 13.9 करोड़ रुपये रह गया। यह गिरावट कम राजस्व और अधिक व्यय के कारण आई है।
बाटा इंडिया लिमिटेड (Bata India) ने एक रेगुलटरी फाईलिंग में यह जानकारी दी। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 51.98 करोड़ रुपये का एकीकृत नेट मुनाफा अर्जित किया था।
दूसरी तिमाही में कंपनी की एकीकृत परिचालन आय 801.33 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 837.14 करोड़ रुपये थी। दूसरी तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 795.2 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी अवधि में 785.09 करोड़ रुपये था।