facebookmetapixel
रूसी तेल पर पश्चिमी देशों का दोहरा रवैया, अमेरिकी दबाव के बीच जयशंकर का पलटवारकोयला मंत्रालय ने भूमिगत कोयला गैसीकरण के लिए मसौदा दिशानिर्देश जारी किएबीमा क्षेत्र की बिक्री बढ़ी पर शुरुआती चुनौतियांइलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग स्कीम के तहत 5,532 करोड़ रुपये की 7 परियोजनाएं मंजूरडायरेक्ट असाइनमेंट को बैंकों से वरीयता मिलने की संभावनासरकारी बैंकों में विदेशी निवेश 49% तक बढ़ाने की तैयारी, सरकार खोल सकती है दरवाजेलगातार तीन तिमाहियों की बढ़त के बाद कारोबारी धारणा में गिरावटसेबी ने मिल्की मिस्ट डेयरी फूड, क्योरफूड्स इंडिया समेत 5 आईपीओ को मंजूरी दीऋण के सार्वजनिक निर्गम में चुनिंदा निवेशकों को प्रोत्साहन पर विचारDollar vs Rupee: आयातकों की लगातार डॉलर मांग से रुपये में कमजोरी

Bata Q2 results 2025: दूसरी तिमाही में 73% घटा मुनाफा, खर्च बढ़ने और बिक्री में गिरावट से पड़ा असर

Bata Q2 results 2025: कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 51.98 करोड़ रुपये का एकीकृत नेट मुनाफा अर्जित किया था।

Last Updated- October 27, 2025 | 8:31 PM IST
BATA

Bata Q2 results 2025: जूता-चप्पल कंपनी बाटा इंडिया लिमिटेड ने सोमवार को सितंबर तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया। कंपनी का 30 सितंबर, 2025 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का एकीकृत नेट मुनाफा 73.26 प्रतिशत घटकर 13.9 करोड़ रुपये रह गया। यह गिरावट कम राजस्व और अधिक व्यय के कारण आई है।

बाटा इंडिया लिमिटेड (Bata India) ने एक रेगुलटरी फाईलिंग में यह जानकारी दी। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 51.98 करोड़ रुपये का एकीकृत नेट मुनाफा अर्जित किया था।

दूसरी तिमाही में कंपनी की एकीकृत परिचालन आय 801.33 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 837.14 करोड़ रुपये थी। दूसरी तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 795.2 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी अवधि में 785.09 करोड़ रुपये था।

First Published - October 27, 2025 | 8:31 PM IST

संबंधित पोस्ट