कंपनियां

बजाज हाउसिंग फाइनेंस की शानदार लिस्टिंग से Bajaj ग्रुप का MCap में उछाल, अदाणी समूह से फासला घटा

34.7 लाख करोड़ रुपये के एमकैप के साथ टाटा समूह अब भी देश का शीर्ष कारोबारी समूह बना हुआ है।

Published by
कृष्ण कांत   
Last Updated- September 16, 2024 | 9:58 PM IST

बजाज हाउसिंग फाइनैंस का शेयर सूचीबद्ध होते समय आज तेजी से चढ़ा, जिसकी वजह से बजाज समूह और अदाणी समूह के बाजार पूंजीकरण (एमकैप) में फासला कम हो गया है। बजाज हाउसिंग फाइनैंस का बाजार पूंजीकरण 1.37 लाख करोड़ रुपये रहा।

आईपीओ मूल्य के मुताबिक उसका एमकैप 58,300 करोड़ रुपये था, जिसके दोगुने से भी ज्यादा पर आज यह पहुंच गया। शेयर बाजार में अपने शानदार आगाज से इसने बजाज समूह का कुल एमकैप 10 फीसदी बढ़ा दिया। इसके बाद बजाज समूह का कुल एमकैप 13.6 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो शुक्रवार को 12.1 लाख करोड़ रुपये ही था। इधर अदाणी समूह का एमकैप 2.1 फीसदी बढ़कर 16.7 लाख करोड़ रुपये रहा।

34.7 लाख करोड़ रुपये के एमकैप के साथ टाटा समूह अब भी देश का शीर्ष कारोबारी समूह बना हुआ है। मगर शुक्रवार के 34.8 लाख करोड़ रुपये के एमकैप से यह थोड़ा कम है। मुकेश अंबानी समूह का एमकैप 22.68 लाख करोड़ रुपये रहा, जो शुक्रवार के 22.71 लाख करोड़ रुपये से मामूली कम है।

मित्तल परिवार का भारती समूह 12.1 लाख करोड़ रुपये एमकैप के साथ पांचवां सबसे बड़ा कारोबारी समूह है। आदित्य बिड़ला समूह का बाजार पूंजीकरण 7.95 लाख करोड़ रुपये रहा, जो शुक्रवार को 7.96 लाख करोड़ रुपये था। बजाज समूह में बजाज फाइनैंस का एमकैप सबसे अ​धिक 4.55 लाख करोड़ रुपये रहा। इसके बाद बजाज ऑटो 3.26 लाख करोड़ रुपये के साथ दूसरे स्थान पर थी।

First Published : September 16, 2024 | 9:54 PM IST