कंपनियां

बजाज फाइनैंस का एयरटेल से वित्तीय सेवा डिजिटल मंच के लिए गठजोड़

बजाज फाइनैंस के 27 उत्पादों और एयरटेल के 12 लाख वितरण नेटवर्क से ग्राहकों को मिलेगा वित्तीय सेवाओं का डिजिटल अनुभव; वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने पर जोर।

Published by
आतिरा वारियर   
Last Updated- January 20, 2025 | 10:15 PM IST

बजाज फाइनैंस ने वित्तीय सेवाओं का डिजिटल प्लेटफॉर्म बनाने के लिए भारती एयरटेल के साथ गठजोड़ किया है। इस क्रम में दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल इस गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी को अपने 37 करोड़ ग्राहकों की पेशकश करेगी।

बजाज फाइनैंस ने बताया, ‘यह प्लेटफॉर्म बजाज फाइनैंस की 27 उत्पाद श्रृंखलाओं के विविधीकरण और 5000 से अधिक शाखाओं व 70,000 फील्ड एजेंटों के वितरण समूह की मदद से एयरटेल के 12 लाख से अधिक मजबूत वितरण नेटवर्क वाले 37.5 करोड़ ग्राहकों के आधार को सेवाएं मुहैया करवाएगा।’

एयरटेल शुरुआती दौर में बजाज फाइनैंस के खुदरा वित्तीय उत्पादों को एयरटेल थैंक्स ऐप पर निर्बाध रूप से मुहैया करवाएगा और इससे ग्राहकों को सुरक्षित अनुभव मिलेगा। इसके बाद एयरटेल देश में भर में फैले नेटवर्क से सेवाएं मुहैया करवाएगा। बजाज फिनसर्व के सीएमडी संजीव बजाज ने बताया, ‘यह गठजोड़ वित्तीय समावेशन के जरिये तकनीक का उपयोग करने की दिशा में महत्त्वपूर्ण कदम है।’

भारती एयरटेल के वाइस चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक गोपाल विट्टल ने कहा, ‘दोनों कंपनियों की संयुक्त पहुंच, कारोबार के स्तर और वितरण इस साझेदारी की आधारशिला के रूप में काम करेगी और हमें बाजार में सफल होने में मदद करेगी। हम समूह के लिए एयरटेल फाइनैंस को रणनीतिक संपत्ति के रूप में बना रहे हैं और कारोबार बढ़ाने के लिए निवेश करना जारी रखेंगे।’

First Published : January 20, 2025 | 10:14 PM IST