बजाज फाइनैंस ने वित्तीय सेवाओं का डिजिटल प्लेटफॉर्म बनाने के लिए भारती एयरटेल के साथ गठजोड़ किया है। इस क्रम में दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल इस गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी को अपने 37 करोड़ ग्राहकों की पेशकश करेगी।
बजाज फाइनैंस ने बताया, ‘यह प्लेटफॉर्म बजाज फाइनैंस की 27 उत्पाद श्रृंखलाओं के विविधीकरण और 5000 से अधिक शाखाओं व 70,000 फील्ड एजेंटों के वितरण समूह की मदद से एयरटेल के 12 लाख से अधिक मजबूत वितरण नेटवर्क वाले 37.5 करोड़ ग्राहकों के आधार को सेवाएं मुहैया करवाएगा।’
एयरटेल शुरुआती दौर में बजाज फाइनैंस के खुदरा वित्तीय उत्पादों को एयरटेल थैंक्स ऐप पर निर्बाध रूप से मुहैया करवाएगा और इससे ग्राहकों को सुरक्षित अनुभव मिलेगा। इसके बाद एयरटेल देश में भर में फैले नेटवर्क से सेवाएं मुहैया करवाएगा। बजाज फिनसर्व के सीएमडी संजीव बजाज ने बताया, ‘यह गठजोड़ वित्तीय समावेशन के जरिये तकनीक का उपयोग करने की दिशा में महत्त्वपूर्ण कदम है।’
भारती एयरटेल के वाइस चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक गोपाल विट्टल ने कहा, ‘दोनों कंपनियों की संयुक्त पहुंच, कारोबार के स्तर और वितरण इस साझेदारी की आधारशिला के रूप में काम करेगी और हमें बाजार में सफल होने में मदद करेगी। हम समूह के लिए एयरटेल फाइनैंस को रणनीतिक संपत्ति के रूप में बना रहे हैं और कारोबार बढ़ाने के लिए निवेश करना जारी रखेंगे।’