दिसंबर तिमाही के नतीजे उम्मीद के मुताबिक होने के बावजूद निवेशकों ने बजाज फाइनैंस के शेयरों में मुनाफावसूली की। वित्त वर्ष 2023-24 की दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद प्रबंधन ने बी2सी (बिजनेस-टू-कंज्यूमर) और ग्रामीण क्षेत्र को लेकर सतर्कता दिखाई है।
मंगलवार को दिन के कारोबार में बीएसई पर बजाज समूह की इस कंपनी के शेयर 5.3 प्रतिशत गिरकर 6,806 रुपये प्रति शेयर पर आ गए। बेंचमार्क एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स सूचकांक में 1.12 प्रतिशत की गिरावट और बीएसई फाइनैंशियल सर्विसेज सूचकांक में 0.47 प्रतिशत की गिरावट की तुलना में यह 5.17 प्रतिशत गिरकर 6,816 रुपये पर बंद हुआ। इस बीच बजाज फिनसर्व का शेयर 2.8 प्रतिशत नीचे बंद हुआ।
बजाज फाइनैंस की ग्रॉस स्टेज-3 (जीएस3)
परिसंपत्तियां पिछली तिमाही के मुकाबले चार आधार अंक (बीपीएस) बढ़कर 0.95 प्रतिशत हो गया है, जबकि शुद्ध स्टेज-3 (एनएस3) वित्त वर्ष 24 की तिसरी तिमाही में पिछली तिमाही के मुकाबले छह आधार अंक बढ़कर 0.37 प्रतिशत हो गया।