कंपनियां

Auto Sales in Feb 2023: Maruti की कुल बिक्री पांच फीसदी बढ़कर 1,72,321 इकाई पर

Published by
भाषा
Last Updated- March 01, 2023 | 3:40 PM IST

देश की प्रमुख वाहन विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की कुल थोक बिक्री फरवरी में पांच प्रतिशत बढ़कर 1,72,321 इकाई रही है।

कंपनी ने फरवरी, 2022 में 1,64,056 वाहनों की बिक्री की थी। मारुति सुजुकी ने बुधवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि फरवरी में घरेलू बाजार में उसकी थोक बिक्री 11 प्रतिशत बढ़कर 1,55,114 इकाई हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 1,40,035 इकाई रही थी।

हालांकि फरवरी, 2023 में कंपनी का निर्यात 28 प्रतिशत घटकर 17,207 वाहन रह गया जबकि एक साल पहले यह 24,021 इकाई था।

First Published : March 1, 2023 | 3:40 PM IST