साझा उपक्रम बनाने के ऐलान के 6 महीने बाद वाहन निर्माता कंपनियों अशोक लीलैंड और निसान ने हल्के वाणिज्यिक वाहनों के कारोबार में उतरने के लिए 3 अलग-अलग प्लेटफॉर्म चुन लिए हैं।
इसके लिए उन्होंने 3 साझे उपक्रम बनाने के समझौते पर हस्ताक्षर किए। दोनों कंपनियों ने आज बताया कि ये प्लेटफॉर्म 1.5 से 7.5 सकल वाहन भार के दायरे में होंगे। ये वाहन वित्त वर्ष 2010-11 तक बाजार में आने की संभावना हैं। इनमें नए डीजल इंजन और एक समान रेल प्रौद्योगिकी इस्तेमाल की जाएगी। इसके लिए नए संयंत्र की स्थापना की जानी है, जिसके लिए जगह का खुलासा नहीं किया गया है।
हल्के वाणिज्यिक वाहनों के कारोबार के लिए निसान के कॉरपोरेट उपाध्यक्ष एंडी पामर ने बताया कि नए उत्पाद अशोक लीलैंड और निसान के ब्रांड के तहत बनाए जाएंगे। प्रीमियम उत्पाद निसान के नाम और सस्ते उत्पादन अशोक लीलैंड के नाम से बेचे जाएंगे।