facebookmetapixel
Cement company ने बदल दी रिकॉर्ड डेट, अब इस तारीख को खरीदें शेयर और पाएं कैश रिवॉर्डदिवाली से पहले दिल्ली–पटना रूट पर दौड़ेगी भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस; जानें टिकट की कीमतखुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा ये IPO, इस हफ्ते हो रहा ओपन; ऑनलाइन सर्विसेज में माहिर है कंपनीDII के मजबूत सहारे के बावजूद, FII के बिना भारतीय शेयर बाजार की मजबूती अधूरी क्यों है – जानिए पूरी कहानीBank Holidays: इस हफ्ते चार दिन बंद रहेंगे बैंक, पहले देख लें छुट्टियों की लिस्ट₹145 से ₹19,900 तक के टारगेट! ब्रोकरेज ने बताए 3 स्टॉक्स, टेक्निकल पैटर्न कर रहे हैं तेजी का इशाराStock Market Update: मजबूती के साथ खुले बाजार, 200 से ज्यादा अंक चढ़ा सेंसेक्स; निफ्टी 24800 के पारStocks To Watch Today: अदाणी पावर-भूटान डील, टाटा-महिंद्रा कारें हुईं सस्ती; जानें आज किन स्टॉक्स पर ध्यान देंसीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तक

Apple का वैश्विक गैर सरकारी संगठन Acumen संग करार, स्वच्छ ऊर्जा नवाचार में तेजी लाना मकसद

ऐपल ने कहा कि एनर्जी फॉर लाइवलिहुड्स एक्सेलेरेटर के माध्यम से एक्यूमन के विशेषज्ञ 12 सप्ताह का कार्यक्रम चलाएंगे।

Last Updated- July 13, 2023 | 10:04 PM IST
Apple

आईफोन (iphone) बनाने वाली कंपनी ऐपल (Apple) ने गुरुवार को कहा कि उसने भारत में स्थानीय उद्यमों के साथ स्वच्छ ऊर्जा नवाचार को बढ़ावा देने के लिए वैश्विक गैर लाभकारी संगठन एक्यूमन (Acumen) के साथ करार किया है।

ऐपल ने कहा कि एनर्जी फॉर लाइवलिहुड्स एक्सेलेरेटर के माध्यम से एक्यूमन के विशेषज्ञ 12 सप्ताह का कार्यक्रम चलाएंगे। यह कार्यक्रम सामाजिक उद्यमियों को गरीबी में रहने वाले लोगों के जीवन को बदलने और पर्यावरण की रक्षा करने के लिए अपने व्यवसायों को बढ़ाने और सुधारने में मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है।

कार्यक्रम के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं और पर्यावरण और सामाजिक कारणों के लिए काम करने वाले उद्यम 24 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। कार्यक्रम इस साल सितंबर से शुरू होगा।

ऐपल में एन्वायर्नमेंट ऐंड सप्लाई चेन इनोवेशन की उपाध्यक्ष सारा चैंडलर ने कहा, ‘हरित अर्थव्यवस्था का सभी को फायदा मिल सके इसके लिए किसी भी तरह की मदद करने के लिए ऐपल तैयार है। हम अपने हर काम में स्वच्छ ऊर्जा की परिवर्तनकारी क्षमता का प्रदर्शन कर रहे हैं और उस लक्ष्य को साझा करने वाले सामाजिक नवप्रवर्तकों का समर्थन करने के लिए उत्साहित हैं।’

क्यूपर्टिनो मुख्यालय वाली कंपनी ने कहा कि प्रतिभागियों को साथियों, सुविधाप्रदाताओं और सलाहकारों के एक सहायक नेटवर्क तक पहुंच प्राप्त होगी और बाद में एक्यूमन अकादमी के वैश्विक समुदाय का हिस्सा बन जाएंगे।

एक्यूमन (Acumen) में भारत के निदेशक महेश यज्ञरामन ने कहा, ‘20 वर्षों से अधिक समय से एक्यूमन ने भारत में गरीबी की समस्याओं का समाधान करने वाले प्रारंभिक चरण के सामाजिक उद्यमों में निवेश किया है और अभी हाल ही में हमने ऊर्जा पहुंच और आजीविका के लिए भी निवेश किया है।’

उन्होंने कहा, ‘हम दीर्घकालिक ऊर्जा का उपयोग करके आजीविका में सुधार के लिए प्रतिबद्ध भारत में सामाजिक उद्यमियों के लिए परिवेश का निर्माण जारी रखने के लिए ऐपल के साथ साझेदारी करने के लिए उत्साहित हैं।’

यह ऐसे वक्त में आया है जब ऐपल ने वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही के दौरान भारत से आईफोन निर्यात में 20 हजार करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में तुलना में 400 फीसदी से अधिक है। इसके अलावा, यह आंकड़ा वित्त वर्ष 2023 के पूरे वित्त वर्ष के दौरान कंपनी द्वारा हासिल की गई उपलब्धि का आधा है।

First Published - July 13, 2023 | 10:04 PM IST

संबंधित पोस्ट