अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते वैश्विक तनाव के बीच, Apple ने चीन से भारत में अपने iPhone मैन्युफैक्चरिंग बेस को शिफ्ट करने की योजना को तेजी से आगे बढ़ाना शुरू कर दिया है। भारत में कंपनी ने नए प्लांट खोले हैं और iPhone की शिपमेंट भी शुरू हो चुकी है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से बताया कि Apple भारत को खासतौर पर अमेरिकी बाजार के लिए iPhone उत्पादन का एक प्रमुख केंद्र बनाने की तैयारी में है।
टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स द्वारा ऑपरेट किया जा रहा एक नया iPhone असेंबली प्लांट हाल ही में तमिलनाडु के होसुर में प्रोडक्शन शुरू कर चुका है। सूत्रों के अनुसार, यह फैक्ट्री फिलहाल एक ही प्रोडक्शन लाइन पर पुराने iPhone मॉडलों की असेंबली कर रही है। वहीं दूसरी तरफ, Apple के लंबे समय से मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर Foxconn द्वारा बेंगलुरु में बनाया जा रहा 2.6 अरब डॉलर का एक और प्लांट अब शुरू होने के करीब है।
सरकारी अधिकारी समेत चार सूत्रों के अनुसार, यह प्लांट आने वाले कुछ दिनों में एक प्रोडक्शन लाइन पर iPhone की असेंबली शुरू कर देगा। एक सूत्र ने बताया कि यह फैक्ट्री हर घंटे 300 से 500 iPhone यूनिट बनाने के लिए डिजाइन की गई है और यहां पर iPhone 16 और iPhone 16e जैसे नए मॉडल्स का निर्माण किया जाएगा। बेंगलुरु में स्थित Foxconn का यह प्लांट दिसंबर 2027 तक पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा, और इसके जरिए लगभग 50,000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है।
Apple का यह कदम ऐसे समय पर आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की सरकार ने चीनी उत्पादों पर 100% से ज्यादा टैरिफ लगा दिया है। इससे सप्लाई चेन की स्थिरता और अमेरिकी ग्राहकों के लिए iPhone की कीमतों में संभावित बढ़ोतरी को लेकर चिंता बढ़ गई है।
अब तक इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों, खासकर iPhones को इन टैरिफ से काफी हद तक छूट मिली हुई थी, लेकिन अमेरिका ने आने वाले हफ्तों में इसमें बदलाव की चेतावनी दी है। संभावित रुकावटों से बचने के लिए Apple ने भारत में अपना प्रोडक्शन तेज कर दिया है।
सिर्फ मार्च महीने में ही Apple ने भारत से अमेरिका को 2 अरब डॉलर की कीमत के 600 टन iPhones भेजे, जो अब तक का मासिक रिकॉर्ड है। इसमें से Foxconn की हिस्सेदारी 1.3 अरब डॉलर रही, जबकि बाकी स्मार्टफोन्स टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ने बनाए।
फिलहाल दुनिया भर में बनने वाले iPhones में से 75% से ज्यादा चीन में तैयार होते हैं, लेकिन Apple अब इस निर्भरता को कम करने की कोशिश कर रहा है। रिसर्च फर्म काउंटरपॉइंट के अनुसार, अब दुनिया की कुल iPhone मैन्युफैक्चरिंग का लगभग 18% भारत बनता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple की योजना है कि 2026 के अंत तक अमेरिका में बिकने वाले ज्यादातर iPhones भारत में बने हों। टाटा, जो अभी Apple का नया सप्लायर है, बहुत तेजी से एक मुख्य मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर बनकर उभरा है। ताजा घटनाक्रमों के बाद, टाटा और Foxconn मिलकर भारत में पांच iPhone मैन्युफैक्चरिंग प्लांट चलाएंगे।
(रॉयटर्स के इनपुट के साथ)