facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

Apple के रिटेल स्टोर की भारत में एंट्री, मुंबई में खुलेगा पहला स्टोर

स्टोर के क्रिएटिव क्लासिक ऐप्पल ग्रीटिंग "हैलो मुंबई" से गुजरने वाले लोगों का स्वागत करेंगे।

Last Updated- April 05, 2023 | 12:52 PM IST
Apple इंडिया की आय को iPhone की बिक्री से दम, देश में चार नए स्टोर खोलने की तैयारी Apple India's income boosted by iPhone sales, preparations to open four new stores in the country

भारत में Apple के दीवानों को जिस घड़ी का इंतजार था, अब वह आ गई है। बहुत जल्द ऐप्पल भारत में अपना पहला रिटेल स्टोर खोलने जा रही है। इस रिटेल स्टोर की शुरुआत के साथ ही कंपनी की भारतीय बाजार में ऑफलाइन एंट्री हो जाएगी।

Apple ने अपने पहले रिटेल स्टोर के लिए देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को चुना है। आज यानी बुधवार को, अमेरिकी टेक दिग्गज Apple ने मुंबई के जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल (Jio World Drive Mall) में अपने पहले रिटेल स्टोर के बैरिकेड से पर्दा उठाया। इसे हम ऑफिसियल Apple BKC के आगामी उद्घाटन के रूप में देख सकते है।

मायानगरी मुंबई की आईकॉनिक काली-पीली टैक्सी कला से प्रभावित होकर Apple BKC ने अपने क्रिएटिव में कई Apple प्रोडक्ट्स और सर्विसेज की रंगीन चित्रकला को विभिन्न सरफेस पर उकेरा हैं जो ग्राहकों का ध्यान आकर्षित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

Apple ने एक बयान में कहा, स्टोर के क्रिएटिव क्लासिक ऐप्पल ग्रीटिंग “हैलो मुंबई” से गुजरने वाले लोगों का स्वागत करेंगे। नए स्टोर के उद्घाटन का जश्न मनाने के लिए, विजिटर्स नए Apple BKC वॉलपेपर डाउनलोड कर सकते हैं और Apple Music पर विशेष रूप से क्यूरेट की गई प्लेलिस्ट के साथ ‘मुंबई की आवाज़ों’ का आनंद ले सकते हैं।

चुनौतीपूर्ण वैश्विक परिस्थितियों के बीच भारत Apple के लिए एक चमकदार बाजार है। कंपनी सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल के अनुरूप देश में घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है। वर्ष 2021 में कोविड-19 की शुरुआत के बाद से ग्लोबल सप्लाई चेन में आई रुकावटों (विशेष रूप से चीन में) के कारण कंपनी ने भारत में निर्माण के अपने प्रयासों को दोगुना कर दिया है।

IDC India के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट नवकेंदर सिंह ने कहा, ‘हालांकि Apple ने भारत में अपना स्टोर खोलने के लिए समय लिया है, यह अब पहले से कहीं अधिक समझ में आता है। अब भारतीय उपभोक्ता परिपक्व हो रहे है और अधिक खर्च कर रहे हैं, विशेष रूप से प्रीमियम सेगमेंट में, जो भारत को प्रोडक्ट्स और सर्विस सेक्टर में अगले दशक में Apple के लिए अगला बड़ा बाजार बनाता है।

यह भी पढ़ें : चीन को लग सकता है झटका, आईफोन मेकर Foxconn की भारत में 70 करोड़ डॉलर का प्लांट लगाने की योजना

बाजार में गिरावट के बावजूद iPhone निर्माता के स्मार्टफोन व्यवसाय में भारत में तेजी देखी गई है। प्रीमियम सेगमेंट में, Apple ने 60 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ अपना दबदबा बनाए रखा है।

CMR के इंडस्ट्री इंटेलिजेंस ग्रुप के प्रमुख प्रभु राम ने कहा, ‘हाल के दिनों में, Apple ने भारत में एक अभूतपूर्व विकास देखा है, जिसमें घरेलू मैन्युफैक्चरिंग, आक्रामक मार्केटिंग और ऐप्पल इंडिया ऑनलाइन स्टोर की सफलता शामिल है।’

भारत में प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में तेजी देखी जा रही है। Apple BKC स्टोर कंपनी के लिए एक भारतीय बाजार में दीर्घकालिक टिकाऊ विकास दर्ज करने के लिए एक महत्त्वपूर्ण कदम साबित होगा।

First Published - April 5, 2023 | 12:52 PM IST

संबंधित पोस्ट