कंपनियां

Apple को भारत से रिकॉर्ड कमाई, CEO टिम कुक ने कहा- मार्केट शेयर कम मगर गुंजाइश ज्यादा

तिमाही के दौरान कंपनी की कुल वैश्विक आय एक साल पहले की समान अव​धि के मुकाबले 1 फीसदी घटकर 89.5 अरब डॉलर रही।

Published by
आर्यमन गुप्ता   
Last Updated- November 03, 2023 | 11:04 PM IST

आईफोन बनाने वाली कंपनी ऐपल की भारतीय कारोबार से कमाई सितंबर तिमाही में दो अंकों में बढ़ गई। इसके साथ ही भारतीय कारोबार से उसकी आय रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई। आईफोन की बिक्री से खास तौर पर उसकी आय की रफ्तार बढ़ गई।

ऐपल के मुख्य कार्या​धिकारी (सीईओ) टिम कुक ने नतीजे के बाद विश्लेषकों से बातचीत में कहा, ‘हमने भारत में सर्वकालिक रिकॉर्ड आय दर्ज की है। वृद्धि भी दो अंकों में काफी मजबूत रही। यह हमारे लिए काफी रोमांचक बाजार है और हम उस पर काफी गंभीरता से ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। भारत जैसे बड़े बाजार में हमारी हिस्सेदारी भले ही कम है मगर ऐसा लगता है कि वहां काफी गुंजाइश है।’

तिमाही के दौरान कंपनी की कुल वैश्विक आय एक साल पहले की समान अव​धि के मुकाबले 1 फीसदी घटकर 89.5 अरब डॉलर रही। कुक ने बताया कि सितंबर तिमाही में सर्विसेज में भी रिकॉर्ड आय हुई। एक तिमाही पहले भी कंपनी की आय 1 फीसदी घटकर 81.8 अरब डॉलर रह गई थी।

काउंटरपॉइंट रिसर्च के वरिष्ठ विश्लेषक प्राचीर सिंह ने कहा, ‘भारत में ऐपल की बाजार हिस्सेदारी 2019 में मुश्किल से 1 फीसदी थी। हमें उम्मीद है कि बिकने वाले हैंडसेट की संख्या के लिहाज से 2023 में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 6 फीसदी तक पहुंच जाएगी। मूल्य के मोर्चे पर ऐपल शीर्ष दो में शामिल रहेगी।’

कुक ने कहा कि हाल में भारत में खोले गए कंपनी के स्टोर्स का प्रदर्शन काफी अच्छा दिख रहा है। ऐपल ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में अपना पहला स्टोर खोला था और दूसरा स्टोर नई दिल्ली के साकेत में है।

उन्होंने कहा, ‘भारत में हमें जबरदस्त बाजार दिख रहा है जहां बड़ी तादाद में लोग मध्यवर्ग में शामिल हो रहे हैं। हमने वहां दो खुदरा स्टोर खोले हैं और उनका प्रदर्शन भी उम्मीद से अच्छा रहा है।’

भारत के अलावा कंपनी ने कई अन्य देशों में भी सितंबर तिमाही के दौरान शानदार प्रदर्शन किया। इनमें ब्राजील, कनाडा, फ्रांस, इंडोने​शिया, मे​क्सिको, फिलिपींस, सऊदी अरब, तुर्की, अमेरिका, वियतनाम आदि शामिल हैं।

टेकआर्क के संस्थापक एवं मुख्य विश्लेषक फैसल कवूसा ने कहा, ‘जहां तक ऐपल का सवाल है तो हमें एक कंपनी के तौर पर उसके उत्पाद राजस्व में गिरावट और सर्विस राजस्व में वृद्धि दिख रही है। मगर उसकी उत्पाद राजस्व वृद्धि को भारत जैसे उभरते बाजारों से रफ्तार मिलेगी।’

ऐपल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं मुख्य कार्या​धिकारी लूका मैस्त्री ने कहा कि कंपनी ने सितंबर तिमाही के दौरान रिकॉर्ड आईफोन बेचे। बिक्री मुख्य तौर पर उभरते बाजारों से आई। आईफोन की बिक्री से प्राप्त आय सितंबर तिमाही में एक साल पहले के मुकाबले 3 फीसदी बढ़कर 43.8 अरब हो गई, जो रिकॉर्ड आंकड़ा है।

विश्लेषकों का कहना है कि ऐपल को भारत में अपनी वृद्धि की रफ्तार बढ़ने की उम्मीद नहीं है क्योंकि कम कीमत और बेहतर सुविधाओं के साथ तमाम 5जी फोन बाजार में उतारे जा रहे हैं।

First Published : November 3, 2023 | 11:04 PM IST