कंपनियां

Adani को एक और झटका ! Moody’s ने अदाणी ग्रुप की चार कंपनियों के क्रेडिट आउटलुक को किया डाउनग्रेड

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- February 10, 2023 | 5:06 PM IST

उद्योगपति गौतम अदाणी के अगुवाई वाली अदाणी ग्रुप (Adani group) की परेशानियां बढ़ती जा रही है। रेटिंग एजेंसी Moody’s ने बाजार मूल्यांकन (market valuation) में भारी गिरावट के बाद अदाणी ग्रुप की चार कंपनियों के क्रेडिट आउटलुक को डाउनग्रेड कर स्टेबल (stable) से नेगेटिव (negative) कर दिया है।

Moody’s ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, अदाणी ग्रीन एनर्जी रेस्ट्रिक्टेड ग्रुप, अदाणी ट्रांसमिशन स्टेप-वन लिमिटेड और अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड के लिए रेटिंग आउटलुक को स्टेबल से नेगेटिव में बदल दिया गया है।

उसने कहा, “ये रेटिंग कार्रवाई अदाणी ग्रुप की कंपनियों के बाजार इक्विटी मूल्यों में महत्वपूर्ण और तेजी से गिरावट को ध्यान में रख कर की गई है।”

इससे पहले मूडीज इंवेस्टर सर्विस ने मंगलवार को जारी बयान में कहा था कि अदाणी ग्रुप को लोन देने के मामले में सरकार बैंक प्राइवेट बैंकों से कहीं आगे हैं लेकिन ज्यादातर बैंकों के कुल लोन वितरण में ग्रुप की हिस्सेदारी एक प्रतिशत से भी कम है।

इस संदर्भ में मूडीज ने कहा था, ‘बैंकों का जोखिम बढ़ सकता है अगर अदाणी समूह बैंकों से लिए गए कर्ज पर अधिक निर्भर हो जाता है।’

अमेरिकी निवेश शोध फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च की प्रतिकूल रिपोर्ट आने के बाद से अदाणी  समूह के शेयरों में तगड़ी गिरावट आई है। इसकी वजह से भारतीय बैंकों की तरफ से समूह को दिए गए कर्ज को लेकर भी आशंका जताई जाने लगी है।

(पीटीआई के इनपुट के साथ)

First Published : February 10, 2023 | 4:29 PM IST