अनिल अंबानी के अनिल धीरूभाई अंबानी समूह (आर-एडीएजी) बिग टीवी के नाम से पहले ही डीटीएच सेवाओं के उद्योग में उतरने की घोषणा कर चुका है, लेकिन उद्योग जगत के सूत्रों के अनुसार समूह की योजना अब क्षेत्रीय मनोरंजन चैनल व्यवसाय में उतरने की भी है।
कंपनी ने गुजराती भाषा में मनोरंजन चैनल पेश करने की योजना पर अमल करना शुरू कर दिया है।
क्षेत्रीय मनोरंजन का जादू
क्षेत्रीय मनोरंजन चैनलों के बाजार में उतरने के लिए अनिल अंबानी ने अपनी मातृभाषा गुजराती को ही चुना है। रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट ने गुजराती भाषा में क्षेत्रीय मनोरंजन चैनल के लिए शुरुआती तैयारी शुरू कर दी है।
आर-एडीएजी ने अपने गुजराती मनोरंजन चैनल के लिए कार्यक्रम तैयार करने के लिए प्रतिभाओं की तलाश शुरू कर दी है। हाल ही में रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट के अधिकारियों ने इस चैनल की शुरुआत के उद्देश्य से अहमदाबाद का दौरा किया है। जब कंपनी के अधिकारियों से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया, लेकिन उन्होंने इस प्रक्रिया का खंडन भी नहीं किया है। ईमेल पर भेजे गए सवाल के जवाब में कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘हम क्षेत्रीय मनोरंजन चैनल के बारे में फिलहाल प्रतिक्रिया करने की स्थिति में नहीं हैं।’
मनोरंजन में है कमाई
उद्योग के जानकारों के मुताबिक भारत में मीडिया उद्योग के अगले पांच वर्षों में 1,000 अरब रुपये का हो जाने की संभावना है। मनोरंजन उद्योग के सूत्रों का कहना है कि आर-एडीएजी बिग टीवी के ब्रांड से रमनोरंजन के बड़े बाजार में अपने लिए बड़ा अवसर तलाश रहा है और समूह अपनी योजनाओं पर जल्द काम करेगा।
समूह की योजना
सूत्र के मुताबिक रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट दो चैनलों को शुरू करने पर विचार कर रही है जिनमें गुजराती मनोरंजन चैनल एक हो सकता है।
नया चैनल पुराना ब्रांड
यदि सूत्रों पर भरोसा करें तो नया चैनल बिग टीवी के नाम के तहत शुरू किया जा सकता है। आर-एडीएजी ने मनोरंजन क्षेत्र में एडलैब्स के अधिग्रहण के बाद कदम रखा था और बाद में 2006 में एफएम रेडियो व्यवसाय में प्रवेश किया। फिलहाल रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट ने जपैक के लॉन्च के साथ गेमिंग पोर्टल क्षेत्र में कदम बढ़ाया है।