facebookmetapixel
GST 2.0: छोटे कारोबारियों को 3 दिन में पंजीकरण, 90% रिफंड मिलेगा तुरंतSwiggy ऐप पर अब सिर्फ खाना नहीं, मिनटों में गिफ्ट भी मिलेगाGST कटौती के बाद छोटी कारें होंगी 9% तक सस्ती, मारुति-टाटा ने ग्राहकों को दिया फायदा48,000 करोड़ का राजस्व घाटा संभव, लेकिन उपभोग और GDP को मिल सकती है रफ्तारहाइब्रिड निवेश में Edelweiss की एंट्री, लॉन्च होगा पहला SIFएफपीआई ने किया आईटी और वित्त सेक्टर से पलायन, ऑटो सेक्टर में बढ़ी रौनकजिम में वर्कआउट के दौरान चोट, जानें हेल्थ पॉलिसी क्या कवर करती है और क्या नहींGST कटौती, दमदार GDP ग्रोथ के बावजूद क्यों नहीं दौड़ रहा बाजार? हाई वैल्यूएशन या कोई और है टेंशनउच्च विनिर्माण लागत सुधारों और व्यापार समझौतों से भारत के लाभ को कम कर सकती हैEditorial: बारिश से संकट — शहरों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के लिए तत्काल योजनाओं की आवश्यकता

छंटनी के बीच upGrad ने कहा, स्किल डेवलपमेंट में हो रहा इजाफा

Last Updated- March 15, 2023 | 10:02 PM IST
skill development

रॉनी स्क्रूवाला की अगुआई वाली एडटेक यूनिकॉर्न upGrad ने पाया है कि तकनीकी क्षेत्र में छंटनी के बीच काफी वर्किंग प्रोफेशनल खुद के कौशल विकास (स्किल डेवलपमेंट) पर ध्यान दे रहे हैं।

upGrad में पिछले दो वर्षों में विज्ञान, तकनीक, इंजीनियरिंग और गणित के पाठ्यक्रम के प्रति वर्किंग प्रोफेशनल के झुकाव में 54 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई और ये चीजें रोजगार के बाजार के ट्रेंड को भी रेखांकित करती हैं। अपग्रैड ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष से प्लेसमेंट में 190 फीसदी का इजाफा हुआ है।

upGrad के प्रबंध निदेशक और सह-संस्थापक मयंक कुमार ने कहा, नौकरियों में कटौती मुख्य रूप से उन भूमिकाओं में हुई है जहां कौशल दक्षता का स्तर काफी नीचे है। उनमें मैनुअल टेस्टिंग, क्वॉलिटी एनालिस्ट और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट शामिल हैं। जिन क्षेत्रों की नौकरियों पर असर नहीं पड़ा है उनमें कृत्रिम बौद्धिकता (एआई), मशीन लर्निंग और डिजिटल स्किल्स शामिल है।

उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर आर्थिक अनिश्चितता के कारण वेतन बढ़ोतरी पर असर पड़ सकता है, लेकिन उच्च कौशल वाले प्रोफेशनल अपनी नौकरियां बचाने के लिहाज से उनके मुकाबले बेहतर स्थिति में हैं जिन्होंने खुद को कौशल विकास से लैस नहीं किया है।

First Published - March 15, 2023 | 10:02 PM IST

संबंधित पोस्ट