अनिल अंबानी प्रवर्तक कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) और दक्षिण अफ्रीका के प्रमुख दूरसंचार कंपनी एमटीएन ग्रुप के बीच मर्जर डील का मसौदा लगभग तैयार है।
डील से जुड़े सूत्रों का कहना है कि मर्जर के बाद आरकॉम, एमटीएन ग्रुप की अनुषांगी कंपनी हो जाएगी। आरकॉम के चेयरमैन अनिल अंबानी विलय के बाद गठित कंपनी के सबसे बड़े शेयरधारक होंगे और उनके पास 28 से 30 फीसदी शेयर रहेंगे।
इसके बाद अनिल चाहें, तो एमटीएन के 4 फीसदी शेयर बाजार से खरीद सकते हैं। ऐसे में उनके पास एमटीएन के 34 फीसदी शेयर हो जाएंगे। दक्षिण अफ्रीका के नियमों के मुताबिक, यदि किसी शेयरधारक के पास किसी कंपनी के 35 फीसदी शेयर हों, तो वह ओपन ऑफर के जरिए अधिग्रहण कर सकता है।
हालांकि अंबानी का फिलहाल ऐसा करने का इरादा नहीं है। सूत्रों के मुताबिक, एक सप्ताह के अंदर इस डील को अंजाम दे दिया जाएगा। सूत्रों ने यह भी बताया कि सौदे के बाद एमटीएन के प्रवर्तकों के पास कंपनी के 65 फीसदी शेयर होंगे।
अनिल अंबानी के हिस्से आ सकती है 28 से 30 फीसदी शेयर
हफ्ते भर के अंदर पूरी हो सकती है डील