facebookmetapixel
Explainer: मादुरो की गिरफ्तारी के बाद वेनेजुएला के लोग अब किस हाल में हैं और वहां क्या चल रहा है?Stock Market: लगातार 5वें दिन बाजार धड़ाम, सेंसेक्स-निफ्टी 1% टूटेOscar 2026: ‘कांतारा: चैप्टर 1’ और ‘तन्वी द ग्रेट’ सहित 4 भारतीय फिल्में बेस्ट फिल्म की दौड़ मेंलोन चुकाने के लिए EPF से पैसा निकालने का सोच रहे हैं? पहले ये बातें समझ लें, नहीं तो होगा नुकसानDebt Mutual Funds: दिसंबर में डेट फंड्स को लगा ₹1.32 लाख करोड़ का झटका, जानें क्यों निवेशकों ने निकाले पैसेखाद उत्पादन रिकॉर्ड पर, फिर भी यूरिया आयात क्यों बढ़ा? सरकार और FAI के आंकड़ों में दिखा फर्कभारत में ट्रेवल इंश्योरेंस की मांग लगातार क्यों बढ़ रही है और एक्सपर्ट इसे लेने की सलाह क्यों दे रहे हैं?बजट से पहले निवेशक क्यों नहीं लगाते बड़े दांव? जानिए अंदर की वजहGold ETF में आया रिकॉर्ड निवेश, दिसंबर में इनफ्लो 211% बढ़कर ₹11,646 करोड़ के ऑल टाइम हाई परसैलरी ₹1 लाख महीना है? एक्सपर्ट से समझें, आपको कितना हेल्थ कवर लेना चाहिए और क्या-क्या ध्यान रखना चाहिए

एमेजॉन भारत में लगाएगी संयंत्र

Last Updated- December 12, 2022 | 8:12 AM IST

ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एमेजॉन भारत में अपने उपकरणों का विनिर्माण शुरू करने जा रही है। यह कंपनी का भारत में पहला विनिर्माण संयंत्र होगा। कंपनी ने दोहराया है कि वह ‘आत्मनिर्भर भारत’ के लिए भारत सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम में अपना योगदान देने में पीछे नहीं रहना चाहती है।
एमेजॉन अनुबंध पर काम करने वाली कंपनी क्लाडड नेटवर्क टेक्नोलॉजी के साथ विनिर्माण की दिशा में अपना प्रयास शुरू करेगी। क्लाउड नेटवर्क टेक्नोलॉजी, फॉक्सकॉन की सहायक इकाई है और यह इस वर्ष के अंत में चेन्नई में उत्पादन शुरू करेगी।
एमेजॉन उपकरण विनिर्माण योजना के तहत हर साल लाखों फायर टीवी स्टिक तैयार करेगी और भारत में ग्राहकों की मांग पूरी करेगी। कंपनी घरेलू मांग के अनुसार देश के दूसरे हिस्से में भी विनिर्माण की संभावनाएं तलाशेगी। एमेजॉन इंडिया के अमित अग्रवाल (ग्लोबल सीनियर वाइस प्रेसिडेंड एवं कंट्री लीडर) ने कहा, ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान को आगे बढ़ाने में एमेजॉन अपना योगदान देने के लिए तत्पर है और इसमें भारत सरकार के साथ साझेदारी के लिए तैयार है। 1 करोड़ लघु एवं मझोले कारोबारों के डिजिटलीकरण में मदद करने के लिए हमने 1 अरब डॉलर निवेश करने की योजना तैयार की है। इससे भारतीय कारोबार दुनिया भर में अपने उत्पाद बेच पाएंगे और देश से करीब 10 अरब डॉलर मूल्य का संचयी निर्यात का आंकड़ा हासिल करने में मदद मिलेगी। इससे 2025 तक रोजगार के अतिरिक्त 10 लाख करोड़ अवसर भी पैदा होंगे।’
अग्रवाल ने अपनी कंपनी की योजना की विभिन्न बातों से मंगलवार को संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना-प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद को अवगत कराया था। प्रसाद ने कहा कि सोशल मीडिया ट्विटर पर कहा कि भारत निवेश का एक प्रमुख केंद्र है और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी उत्पाद उद्योग में आपूर्ति व्यवस्था में एक बड़ी कंपनी बनने के करीब पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि उत्पाद संबद्ध प्रोत्साहन योजना (पीएलआई) को पूरी दुनिया से शानदार प्रतिक्रिया मिली है।
प्रसाद ने कहा, ‘चेन्नई में विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने की एमेजॉन की घोषणा का हम स्वागत करते हैं। इससे घरेलू स्तर पर उत्पादन बढऩे के साथ ही रोजगार सृजन की क्षमताओं में भी इजाफा होगा।’ उन्होंने कहा कि एमेजॉन की घोषणा से आत्म निर्भर भारत बनने का हमारा लक्ष्य भी आगे बढ़ेगा। प्रसाद ने कहा कि उन्होंने एमेजॉन से भारतीय कारीगरों द्वारा तैयार वस्तुओं और आयुर्वेद के उत्पाद ई-कॉमर्स माध्यम से वैश्विक बाजारों तक पहुंचाने के लिए कहा है। प्रसाद ने कहा कि एमेजॉन को भारत में कुछ पूरी तरह डिजिटल सेवाओं से लैस गांव विकसित करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा, ‘एमेजॉन को छोटे स्थानीय दुकानदारों के साथ भी काम करना चाहिए और कंपनी को अपना कारोबार बढ़ाने की मुहिम में उन्हें भी साझेदार बनाना चाहिए।’
वर्ष 2020 में एमेजॉन ने लोकल शॉप्स ऑन एमेजॉन कार्यक्रम की शुरुआत की थी। इस कार्यक्रम की शुरुआत खुदरा कारोबारियों और स्थानीय दुकानदारों को ध्यान में रखकर शुरू किया गया था।

First Published - February 16, 2021 | 10:49 PM IST

संबंधित पोस्ट