ई-कॉमर्स कंपनी की एडुटेक इकाई एमेजॉन अकेडमी ने कक्षा 10 से कक्षा 11 और कक्षा 11 से 12 में जाने वाले छात्रों के लिए हिंगलिश और इंग्लिश, दोनों भाषाओं में जेईई/नीट ‘अल्टीमेट पैक फॉर 2022-23’ शुरू किया है। सालभर चलने वाला यह कोर्स छात्रों को लाइव क्लास, उच्च गुणवत्ता का कंटेंट और डेटा एनालिटिक्स समर्थित शिक्षा जैसी तैयारियां मुहैया कराकर प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में अच्छे अंक लाने में मदद करेगा।
यह कोर्स छात्रों को एमेजॉन अकेडमी में शोध-आधारित रिवीजन प्रोग्राम के जरिये हाई रेटिंग वाले दक्ष संकाय के साथ मार्गदर्शन मुहैया कराता है, जो पहले शीर्ष जेईई/नीट रैंकरों में शामिल रहा हो। इसके जरिये छात्रों को मुख्य विषयों- फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और मैथमेटिक्स से सालभर लाइव लेक्चर की सुविधा मिलेगी और साथ ही उन्हें प्री-रिकॉर्डेड वीडियो, दैनिक टिप्स और ट्रिक, अभ्यास के लिए सवाल, चैप्टर टेस्ट, मंथली टेस्ट, ऑल इंडिया लाइव मोक टेस्ट, डाउट सॉल्विंग क्लास तक भी पहुंच हासिल होगी।
लाइव गाइडेड प्रैक्टिस सत्रों से छात्रों को शिक्षकों के साथ अपने संदेह दूर करने और सॉल्युशन को ऑनलाइन तलाशने के झंझट से बचने में मदद मिलेगी। ये कोर्स 28 मार्च 2022 से शुरू होंगे और कक्षा 12 के छात्रों के लिए जेईई तथा नीट परीक्षा 2023 तक चलेंगे। मौजूदा समय में कक्षा 10 में छा0ों के लिए कोर्स बोर्ड परीक्षाओं के बाद मई में शुरू होगा, लेकिन वे अपनी 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए रिवीजन परीक्षाओं में हिस्सा लेने में सक्षम हो सकेंगे।
एमेजॉन इंडिया निदेशक (शिक्षा) अमोल गुरवारा ने कहा, ‘जेईई और नीट छात्रों के लिए अल्टीमेट पैक्स उन्हें अच्छी गुणवत्ता और किफायती शैक्षिक कंटेंट मुहैया कराने के हमारे प्रयास का एक हिस्सा है।’